Mansukh Mandaviya 0n Covid: चीन में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं, जिसकी वजह से भारत सरकार की चिंता बढ़ गई है. सरकार ने बुधवार को लोगों से टीकाकरण कराने और मास्क पहनने के लिए कहा. इसके साथ ही बताया कि चीन एवं अन्य देशों से आने वाले यात्रियों में से कुछ के टेस्ट सैंपल के आधार पर कोरोना वायरस की जांच के लिए लिए जाएंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना वायरस के फैलने को लेकर चिंता व्यक्त की. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से अपील की कि यदि कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा सकता, तो वह भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने पर विचार करें, जिसे लेकर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.
हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिये हैं तैयार
चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 के 4 मामले भारत में अब तक सामने आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने अक्टूबर में भारत में बीएफ.7 के पहले मामले का पता लगाया था.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कोविड समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि अब तक कोविड के मामलों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा और उभरते स्वरूपों पर नजर रखने के लिए निरंतर निगरानी की आवश्यकता है.
मंत्री ने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने सहित संक्रमण के प्रसार की रोकथाम से जुड़े व्यवहार का पालन करने और टीका लगवाने को कहा है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि कुछ देशों में कोविड.19 के मामलों में वृद्धि को ध्यान रखते हुए आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की. मनसुख ने कहा कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी संबंधित लोगों को निगरानी बढ़ाने के लिये कहा है. साथ ही कहा कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयार हैं.
बैठक में ये लोग हुए शामिल
बैठक में सेक्रेटरी ऑफ हेल्थ डिपार्टमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल, डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड डिपार्टमेंट ऑफ आयुष, डायरेक्टर जनरल ऑफ इंडियन काउंसिल रिसर्च (आईसीएमआर) के महानिदेशक राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल और राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के अध्यक्ष डॉ. एन. के. अरोड़ा भी शामिल हुए.
बैठक के दौरान बताया गया कि कोविड.19 के नये मामलों के लिहाज से केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु सबसे आगे हैं, लेकिन देश में कोविड.19 के मामले घट रहे हैं. देश में 20 दिसंबर, 2022 को जारी रिपोर्ट के मुताबिक रोजाना के नये कोविड.19 मामलों में इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 84 फीसदी थी.
राहुल गांधी और अशोक गहलोत को लिखा पत्र
गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मंडाविया ने कहा था कि राजस्थान के तीन भाजपा सांसदों पीपी चौधरी, निहाल चंद और देवजी पटेल ने चिंता व्यक्त की है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर कोविड संबंधी चिंताओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के पत्र के बाद कांग्रेस ने कहा कि जन स्वास्थ्य एक गंभीर मुद्दा है, जिस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस ने सरकार पर भारत जोड़ो यात्रा को कोविड चिंताओं के रूप से निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी भी तो कर्नाटक और राजस्थान में यात्रा निकाल रही है.
पत्र के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश बयान में कहा कि सांसद का यह पत्र उनके राज्य में भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद भेजा गया है. रमेश ने कहा कि मार्च, 2020 में मोदी सरकार ने लॉकडाउन लगाने में कथित रूप से कम से कम एक हफ्ते की देरी की थी, ताकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिरायी जा सके. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मांडविया के पत्र पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट किया, यह पत्र स्पष्ट दिखाता है कि बीजेपी का उद्देश्य बढ़ते जनसमर्थन से घबराकर भारत जोड़ो यात्रा में व्यवधान पैदा करना है.
ये भी पढ़ें- Breaking News Live: कोरोना को लेकर अलर्ट पर दिल्ली सरकार, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इमरजेंसी बैठक बुलाई