नई दिल्ली: भारत में 70 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. भारत अब तक कुल 70,53,806 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 1,08,334 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है. वहीं 60,77,976 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. भारत अब 8,67,496 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटो में 74,382 नए मामले आए, 918 मरीजों की मौत हो गई जबकि 89154 मरीज ठीक हुए.
सामने आए 74,383 नए केस
देश में पिछले 24 घंटों में 74,383 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसमें 80% सिर्फ दस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में केंद्रित हैं. ये राज्य हैं, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा और चंडीगढ़. केरल में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है.
दोनों ने नए मामलों में 11,000 से अधिक का योगदान दिया है. केरल में 11,755 केस सामने आए जबकि महाराष्ट्र में 11,416 केस आए हैं. वहीं कर्नाटक में 10,517, आंध्र प्रदेश में 5,653, तमिलनाडु में 5,242, पश्चिम बंगाल 3,591, उत्तर प्रदेश में 3,046, दिल्ली में 2,866, ओड़िशा में 2,854 और चंडीगढ़ में 2,688.
918 मरीजों की हुई मौत
इसी तरह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 918 मरीजों की कोरोना से मौतें दर्ज की गई हैं. इनमें से 84% 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं. सबसे ज्यादा कोरोना से मौत महाराष्ट्र में हुई है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटो में 308 मोतें हुई हैं. कर्नाटक में 102, तमिलनाडु में 67, पश्चिम बंगाल में 62, उत्तर प्रदेश में 60, दिल्ली में 48, छत्तीसगढ़ में 39, आंध्र प्रदेश 35, मध्य प्रदेश में 25 और पंजाब में 25 मौतें हुई हैं.
वहीं, लगातार संक्रमण से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. पिछले 24 घंटो में 89,154 मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक हुए हैं. सबसे ज्यादा संक्रमण से मरीज महाराष्ट्र में ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में 26,440 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं. इसके बाद कर्नाटक में 8,337 और केरल में 7,570 मरीज ठीक हुए हैं. भारत में लगातार रिकवरी रेट बढ़ रहा है. भारत में अब रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर 86.16% जबकि मृत्यु दर 1.54% है.