भुवनेश्वरः कोरोना संकट को देखते हुए उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री पटनायक ने घोषणा की है कि राज्य में 30 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दी गई है. ऐसा करने वाला ओडिशा पहला राज्य बन गया है. लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने वाला ओडिशा पहला राज्य बन गया है.


राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से अपील की है कि 30 अप्रैल तक ट्रेन और हवाई सेवा नहीं शुरू की जाए. मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार राज्य में शैक्षणिक संस्थान 17 जून तक बंद रहेंगे.


कई राज्य लॉकडाउन बढ़ाने की बात कर रहे हैं. ऐसे में सरकार ने पहले ही ये काम कर दिया. बता दें कि राज्य में कोरना के 42 संक्रमित मामले सामने आए हैं.


इन संक्रमित मामलों में 2 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. राज्य की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.


पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का पीएम मोदी ने ऐलान किया था. लॉकडाउन के बाद भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.


बता दें कि देश भर में कोरना के 5734 मामले सामने आ चुके हैं. इलाज के दौरान 473 लोग ठीक हो गए हैं. वहीं 166 लोगों की मौत हो चुकी है.


COVID19: मध्य प्रदेश के इंदौर में डॉक्टर की मौत, कोरना संक्रमित मरीजों का कर रहा था इलाज