एक्सप्लोरर
कोविड-19 : संसद भवन के भीतर सांसदों के निजी सहायकों के प्रवेश पर रोक
संसद का कामकाज तीन मई से शुरू होने के बाद वहां नियुक्त चार से ज्यादा अधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद यह फैसला लिया गया है.
![कोविड-19 : संसद भवन के भीतर सांसदों के निजी सहायकों के प्रवेश पर रोक covid19 Prohibition on entry of personal assistants of MPs inside Parliament House कोविड-19 : संसद भवन के भीतर सांसदों के निजी सहायकों के प्रवेश पर रोक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/05035524/parliament.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लोकसभा सचिवालय ने गुरुवार का एक आदेश जारी कर संसद भवन परिसर में सांसदों के निजी सहायकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. लोकसभा की महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव ने एक आदेश में कहा कि संसद सत्र शुरू होने पर सांसदों के 800 से ज्यादा निजी सहायकों की संसद भवन परिसर में उपस्थिति स्थिति को संवेदनशील बना देगी.
आदेश में कहा गया है, ‘‘दो गज की दूरी के नियम का पालन करते हुए तय किया गया है कि अगले आदेश तक सांसदों के निजी सहायकों के संसद भवन के भीतर प्रवेश को प्रतिबंधित किया जाता है.’’ संसद के नोडल प्राधिकार लोकसभा सचिवालय ने निजी सहायकों के अलावा सेवानिवृत्त अधिकारियों, निजी अतिथियों और संयुक्त सचिव रैंक से निचले स्तर के अधिकारियों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा.
संसद का कामकाज तीन मई से शुरू होने के बाद वहां नियुक्त चार से ज्यादा अधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद यह फैसला लिया गया है. संसदीय सौंध भवन की दो मंजिलों को सील भी करना पड़ा था और उन्हें संक्रमण मुक्त करने के बाद खोला गया.
कोरोना का रिकवरी रेट 47.99 फीसदी
बता दें कि कोरोना के केस लगातार देश में बढ़ रहे हैं जो कि चिंता की बात है लेकिन हालंकि पिछले चौबीस घंटों में देश में कोरोना के 3,804 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना से जंग जीत चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,04,107 हो गई है. वहीं अब देश में एक्टिव कोरोना केस की बात करें तो 1,06,737 लोगों का अभी इलाज चल रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion