नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटो में 43846 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 1,15,99,130 हो गई है. वहीं भारत में अभी कोरोना के 3,09,087 एक्टिव केस है यानी वो लोग जिनका इलाज चल रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कुछ राज्य ऐसे है, जहां लगातार मामले बढ़ते जा रहे है. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा. वहीं इन राज्यों में कुछ ऐसे जिले है, जहां कोरोना के मामले बढ़े है और एक्टिव केस भी ज्यादा है.
वो राज्य जहां केस बढ़ रहे है और उनके वो जिले जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस है.
- महाराष्ट्र में पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे और नाशिक जैसे जिलों में काफी ज्यादा एक्टिव केस है.
- तमिलनाडु में एक्टिव केस चेन्नई, चेंगलपट्टू, कोयम्बटूर, तिरुवल्लुर और तंजावुर जिले में है.
- पंजाब में सबसे ज्यादा एक्टिव केस जालंधर, एसएएस नगर, पटियाला, होशियारपुर में है.
- मध्य प्रदेश में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में एक्टिव केस सबसे ज्यादा है.
- कर्नाटक के बेंगलुरु अर्बन, दक्षिण कन्नड़, कलबुर्गी, तुमाकुरु और मैसूरु जिले में एक्टिव केस सबसे ज्यादा है.
- गुजरात के सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और भावनगर जिलों में काफी एक्टिव केस है.
- हरियाणा के जिले जहां एक्टिव केस ज्यादा है वो है गुरुग्राम, करनाल, पंचकूला, कुरुक्षेत्र और अम्बाला.
इन राज्यों में एक्टिव केस भी बढ़ रहे है. महाराष्ट्र में 192294, तमिलनाडु में 7291, पंजाब में 16988, मध्य प्रदेश में 7344, दिल्ली में 3409, कर्नाटक में 12847, गुजरात में 6737 और हरियाणा में 4830 एक्टिव केस है. भारत मे कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 95.96% है जबकि मृत्यु दर 1.38% है.
यह भी पढ़ें:
देश में आज कोरोना वैक्सीन की कितनी डोज़ दी गई? कहां तक पहुंचा आंकड़ा, जानें सबकुछ