Coronavirus India: हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना, इन 10 राज्यों से सामने आए कोविड के 81% नए मामले
Coronavirus India Updates: पिछले 24 घंटो में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 278 लोगों की जान गई है. वहीं छत्तीसगढ़ में 120, दिल्ली में 104, गुजरात मे 73, उत्तर प्रदेश में 67, पंजाब में 63, मध्य प्रदेश में 51 लोगों की जान कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटों में गई है.
![Coronavirus India: हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना, इन 10 राज्यों से सामने आए कोविड के 81% नए मामले Covid19 update 81 percent of New corona Cases are being reported from 10 States maharashtra delhi uttar pradesh ANN Coronavirus India: हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना, इन 10 राज्यों से सामने आए कोविड के 81% नए मामले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/15/ed45d4ee8a142985b82158958fa61cb5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के नए मामले हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहे है. पिछले 24 घंटों में भारत में रिकॉर्ड 2,00,739 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 1038 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों में 81% और कोरोना से हुई मौत के 82% सिर्फ 10 राज्यों में है. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से मामले और मौत महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से सामने आ रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 2,00,739 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 1038 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,40,74,564 हो गई है. जिसमे से 1,73,123 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इसके साथ ही देश मे एक्टिव केस की संख्या 14,71,877 हो गई है जो कि कुल संक्रमित लोगों का 10.46% है.
16 राज्यों में बढ़े मामले
देश के 16 राज्य ऐसे हैं जहां लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल. भारत में पिछले 24 घंटों में सामने आए 81% नए केस दस राज्यों में रिपोर्ट हुए हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 58,952 नए मामले रिपोर्ट हुए है.
वहीं उत्तर प्रदेश में 20439, दिल्ली में 17282, छत्तीसगढ़ में 14250, कर्नाटक में 11265, मध्य प्रदेश में 9720, केरल में 8778, तमिलनाडु में 7819, गुजरात में 7410 और राजस्थान में 6200 नए मामले सामने आए है. इसी तरह पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से हुई मौत के 82% मामले सिर्फ दस राज्यों से रिपोर्ट हुए हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, झारखंड और राजस्थान.
पिछले 24 घंटो में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 278 लोगों की जान गई है. वहीं छत्तीसगढ़ में 120, दिल्ली में 104, गुजरात मे 73, उत्तर प्रदेश में 67, पंजाब में 63, मध्य प्रदेश में 51, कर्नाटक में 38, झारखंड में 31 और राजस्थान में 29 लोगों की जान कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटों में गई है.
इतने हैं एक्टिव केस
देश के कुल एक्टिव केस का 67% सिर्फ पांच राज्यों में है. ये राज्य है महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा एक्टिव केस है. महाराष्ट्र में कुल 6,13,635 एक्टिव केस है जो कुल एक्टिव केस का 41.69% है. इसी तरह छत्तीसगढ़ में 1,18,636 एक्टिव मामले हैं और ये कुल एक्टिव केस का 8.06% है. उत्तर प्रदेश में 1,11,835 एक्टिव केस है जो कि देश में मौजूद कुल एक्टिव केस का 7.60% है.
वहीं कर्नाटक में 85,499 एक्टिव केस है और ये कुल एक्टिव केस का 5.81% है. इसके अलावा केरल में 58,564 एक्टिव केस है और ये कुल केस का 3.98% है. इन आंकड़ों से साफ है कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना बहुत ज्यादा तेजी से फैल रहा है. जिसमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छतीसगढ़ और दिल्ली है, जहां कोरोना के नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमण से यहां काफी मौतें भी हो रही है. वहीं एक्टिव केस भी यहां ज्यादा है. भारत मे कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 88.31% है जबकि मृत्यु दर 1.23% है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)