Corona Vaccine: देश में तेजी से चल रहा कोरोना टीकाकरण अभियान, 93 करोड़ से ज्यादा लगी वैक्सीन डोज
Corona Vaccine: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 7 अक्टूबर तक 51.96% पुरुषों को और 48.02% महिलाओं का टीकाकरण हुआ है. जिसमें 34.69% शहरी और 64.49% ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण हुआ है.
Corona Vaccine: देश में कोरोना टीकाकरण काफी तेजी से चल रहा है. गुरुवार शाम 7 बजे तक देश में 93 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 18 साल से ज्यादा उम्र के 71 फीसदी को पहली डोज और 27 फीसदी को दोनों डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक 93,11,96,195 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है, जिसमें से 67,21,85,850 लोगों को पहली डोज और 25,90,10,345 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है.
भारत के 6 राज्य हिमाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, गोवा, चंडीगढ़, सिक्किम और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 100 फीसदी वयस्क आबादी को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे है, जहां 18 साल से ज्यादा उम्र की 80 फीसदी आबादी को पहला डोज दिया जा चुका है. ये राज्य केरल, उत्तराखंड, गुजरात, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, कर्नाटक, असम, मिजोरम, लद्दाख और दादरा नगर हवेली है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 7 अक्टूबर तक 51.96% पुरुषों को और 48.02% महिलाओं का टीकाकरण हुआ है. जिसमें 34.69% शहरी और 64.49% ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण हुआ है. वहीं अक्टूबर के महीने में प्रति दिन 62 लाख 54 लाख डोज दी जा रही है. हर महीने वैक्सीन की उपलब्धता भी बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी आंकड़ों के मुताबिक इन महीनों में राज्य को इस तरह से वैक्सीन डोज दी गई---
- जनवरी में 37 लाख 59 हजार वैक्सीन डोज
- फरवरी में 1 करोड़ 5 लाख वैक्सीन डोज
- मार्च में 5 करोड़ 8 लाख वैक्सीन डोज
- अप्रैल में 8 करोड़ 98 लाख वैक्सीन डोज
- मई में 6 करोड़ 1 लाख वैक्सीन डोज
- जून में 11 करोड़ 97 लाख वैक्सीन डोज
- जुलाई में 13 करोड़ 45 लाख वैक्सीन डोज
- अगस्त में 18 करोड़ 38 लाख वैक्सीन डोज
- सिंतबर में 23 करोड़ 6 लाख वैक्सीन डोज दी गई है
- अक्टूबर में अब तक 3 करोड़ 75 लाख वैक्सीन डोज दी गई है और आंकड़ा अभी बढ़ेगा.
वैक्सीन की उपलब्धता के साथ साथ टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है---
- अप्रैल में 29 लाख 96 हजार वैक्सीन डोज प्रति दिन दी गई.
- मई के महीने में इसमें गिरावट आई और ये 19 लाख 69 हजार प्रति दिन हो गया था.
- जून में प्रतिदिन 39 लाख 89 हजार वैक्सीन डोज हो गई.
- जुलाई में ये संख्या बढ़कर 43 लाख 41 हजार वैक्सीन डोज प्रतिदिन हो गई.
- अगस्त में ये संख्या और बढ़कर 59 लाख 29 हजार डोज प्रतिदिन हो गई.
- सिंतबर में ये बढ़कर 78 लाख 69 हजार हो गई है.
- अक्टूबर में अभी तक प्रतिदिन 62 लाख 54 लाख डोज दी जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Corona Vaccination: क्या 5 से 11 साल के बच्चों के लिए जल्द आएगी कोरोना वैक्सीन? फाइजर ने FDA से मांगी इजाजत
COVID-19: रिसर्च का दावा, फाइजर वैक्सीन के दोनों डोज के बावजूद कमजोर हो जाती है इम्यूनिटी सिस्टम