Covishield or Covaxin Vaccine: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आरंभ करते हुए 16 जनवरी को टीकाकरण मुहिम की शुरुआत होनी है. इससे पहले देशभर में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. सीरम इंस्टीट्यूट के बाद अब भारत बायोटेक के टीके की पहली खेप भी दिल्ली पहुंच गई है. सीरम इंस्टीट्यूट के टीके अब तक देश के कई शहरों में पहुंच चुके हैं.


पसंद का टीका चुनने का मौका नहीं मिलेगा- सरकार


सरकार ने मंगलवार को संकेत दिया कि कोविड-19 का टीका लेने वालों को मौजूदा आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए मंजूर टीकों में से अपनी पसंद का विकल्प चुनने का मौका नहीं मिलेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, ''विश्व में कई जगहों पर एक से ज्यादा टीके इस्तेमाल हो रहे हैं लेकिन वर्तमान में किसी भी देश में टीका लेने वालों को अपनी पसंद का विकल्प चुनने का मौका नहीं दिया जा रहा है.''


भारत ने हाल में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक के 'कोवैक्सीन' के टीके को आपात स्थिति में इस्तेमाल करने को मंजूरी दी थी. भूषण ने कहा कि 28 दिन के अंतराल पर टीके की दूसरी खुराक दी जाएगी और इसका असर 14 दिनों के बाद दिखेगा. उन्होंने कहा, ''इसलिए हम लोगों से कोविड-19 के संबंध में उचित व्यवहार का पालन करने का अनुरोध करते हैं. ''


भूषण ने कहा कि मंगलवार दोपहर तक निर्धारित राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय भंडारण केंद्र तक कोविड-19 टीके की 54.72 लाख खुराक पहुंचा दी गयी है. इस तरह शनिवार से टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 14 जनवरी तक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 1.1 करोड़ और भारत बायोटेक से 55 लाख खुराक मिल जाएगी.


टीका 28 दिन के अंतर पर लगेगा, 14 दिन में करेगा असर- सरकार


स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 का टीका 28 दिनों के अंतर पर लगेगा और दूसरा टीका लगने के 14 दिनों के बाद उसका असर शुरू होगा. केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि टीका का असर खुराक पूरा होने के 14 दिनों बाद दिखना शुरू होगा. उन्होंने कहा, ''हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करना जारी रखें.'' भूषण ने कहा कि टीके की दो खुराक के बीच 28 दिनों का अंतर होगा.


Corona Vaccine Price: भारत में कोरोना वैक्सीन सबसे सस्ती, दाम 300 रुपये से भी कम, दुनिया में 5600 रुपये तक है अन्य टीकों की कीमतें