'लेफ्ट सरकार से ज्यादा काम करती है गाय', CM पिनाराई विजयन पर बरसे केरल BJP अध्यक्ष
Kerala: 14 फरवरी को लोगों से 'काउ हग डे' मनाने की अपील की गई है. इसपर अब राजनीति शुरू हो गई है. केरल बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि यहां गाय ने वामपंथी सरकार से बेहतर काम किया है.
!['लेफ्ट सरकार से ज्यादा काम करती है गाय', CM पिनाराई विजयन पर बरसे केरल BJP अध्यक्ष Cow Hug Day Kerala BJP President Says Cow Does More Good Work Than Left Government Pinarayi Vijayan 'लेफ्ट सरकार से ज्यादा काम करती है गाय', CM पिनाराई विजयन पर बरसे केरल BJP अध्यक्ष](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/350c0d5a2d746c3c00b5100abe565d661675991350517457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cow Hug Day: केरल बीजेपी के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने 14 फरवरी को काउ हग डे (Cow Hug Day) मनाने की एनिमल वेलफेयर बोर्ड (Animal Welfare Board) की अपील का स्वागत किया है. उन्होंने राज्य की लेफ्ट सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) के नेतृत्व वाली वामपंथी सरकार (Left Government) की तुलना में गाय राज्य में लोगों का अधिक भला करती है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का दावा है कि केरल में गायों ने मंत्रियों की तुलना में ज्यादा योगदान दिया है. केरल सरकार पर कृषि क्षेत्र को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए सुरेंद्रन ने कहा कि गाय लोगों को आय अर्जित करने में मदद करती है. वेलेंटाइन डे (Valentine Day) के दिन काउ हग डे मनाने पर सुरेंद्रन ने कहा, 'आप वेलेंटाइन डे पर प्यार का जश्न मना सकते हैं. किसी ने इसकी शिकायत नहीं की... बस यही अपील है कि गायों से मिलें और उनका सम्मान करें.'
काउ हग डे मनाने की अपील
भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने बुधवार (8 फरवरी) को अपील करते हुए कहा कि 14 फरवरी का दिन गायों को गले लगाकर मनाया जाए, क्योंकि इससे भावनात्मक समृद्धि और सामूहिक खुशी आएगी. बोर्ड ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि गाय भारतीय संस्कृति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, हमारे जीवन का निर्वाह करती है. साथ ही पशु धन और जैव विविधता का प्रतिनिधित्व करती है. इसे 'कामधेनु' और 'गौमाता' के रूप में जाना जाता है.'
'पश्चिमी सभ्यता ने हमारी संस्कृति को...'
भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने आगे कहा कि गाय को संरक्षित करने से वैदिक परंपराओं को बचाने में मदद मिलेगी जो 'पश्चिमी संस्कृति' की प्रगति के कारण 'विलुप्त होने के कगार' पर हैं. पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध ने हमारी भौतिक संस्कृति और विरासत को लगभग भुला दिया है... इसलिए, सभी गौ प्रेमी 14 फरवरी को गौ माता के महत्व को ध्यान में रखते हुए, जीवन को खुशहाल और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर करते हुए काउ हग डे के रूप में मना सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)