अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद शहर में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष उमैर इलियासी ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने 'षष्टिपूर्ति महोत्सव' के दौरान कहा कि गाय सभी हिन्दुओं के लिए पवित्र है और सरकार को उसे राष्ट्रीय पशु घोषित कर देना चाहिए. गुजरात विश्वविद्यालय में चले तीन दिन के 'षष्टिपूर्ति महोत्सव' के दौरान जब इलियासी ने ये बात कही तो उसे सभी ने सराहा और उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाईं.


'किसी व्यक्ति का धर्म के आधार पर दिल नहीं दुखाना चाहिए'


इलियासी ने दो साल पहले दिल्ली में घटी एक घटना को याद करते हुए कहा कि एक जैन परिवार मुस्लिम परिवार का पड़ोसी था और उसी समय बकरीद थी. जैन परिवार बकरा काटे जाने की वजह से 10 दिन के लिए घर छोड़ कर छुट्टी मनाने चला गया. उन्होंने आगे कहा, "मैंने उस घटना से यह सीखा कि किसी भी दूसरे व्यक्ति का धर्म के आधार पर दिल नहीं दुखाना चाहिए."


साबरमती नदी बहुत ही स्वच्छ है: इलियासी


इमाम संगठन के मुखिया ने कहा कि उसके बाद वह मुस्लिम परिवार अगली ईद पर कहीं और बकरे की कुर्बानी देता है, ताकि पड़ोसी जैन परिवार का दिल नहीं दुखे. इलियासी ने कहा कि साबरमती नदी बहुत ही स्वच्छ है. गंगा और यमुना नदी को इसके जैसा स्वच्छ होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि गंगा यमुना जैसी बड़ी नदियों के अलावा भी देश की सभी नदियां सबारमती जैसी स्वच्छ होनी चाहिए.