दिल्ली: गाय का अवशेष मिलने की अफवाह पर हंगामा,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
बाहरी दिल्ली के मियांवाली नगर में कुर्बानी दिये जाने वाले पशुओं के फेंके गये अवशेष में गायों के अवशेष शामिल होने की अफवाह फैली. जिसके बाद नगर में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गये.
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मियांवाली नगर में कुर्बानी दिये जाने वाले पशुओं के फेंके गये अवशेष में गायों के अवशेष शामिल होने की अफवाह फैली. जिसके बाद नगर में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गये. इसे देखते हुए वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी. अफवाह के चलते विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) के कार्यकर्ताओं सहित करीब 600 लोग एमसीडी के एक कूड़ेदान के नजदीक जमा हो गये जहां अवशेष फेंका हुआ था.
उनका कहना था कि अवशेष गायों के हैं. इस बात को लेकर भीड़ ने हंगामा भी किया. मौके को देखते हुए पुलिस किसी भी तनाव को रोकने के लिये घटनास्थल पर पहुंची और अवशेष को जब्त कर लिया है. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सेजू कुरूविल्ला ने बताया कि इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है और नमूना परीक्षण के लिए भेजा गया है. अधिकारी ने बताया कि भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया है.
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में तनाव को देखते हुए मस्जिद के बाहर भी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने कहा, हमें जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, तुरंत घटनास्थल पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया.
कश्मीर में बिगड़े हालात के बीच राज्यपाल पद की शपथ लेंगे मलिक, 3 पुलिसकर्मियों की हत्या
मास्टर स्ट्रोक का फुल एपिसोड | 22 अगस्त 2018- देश की एक और बेटी ने दिया है गर्व का मौका