Loni Cow Smugglers Encounter: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 7 पशु तस्करों से मुठभेड़ करके उनकी गिरफ्तारी करने वाले लोनी बॉर्डर थाने के पूर्व इंचार्ज राजेंद्र त्यागी को सस्पेंड कर दिया गया है. गैर हाजिर होने, जीडी में अवैध एंट्री दर्ज करने और उसको गलत तरीके से वायरल करने के लिए गाजियाबाद एस एस पी पवन कुमार ने की यह कार्यवाही की है. शनिवार को इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी का लोनी बॉर्डर थाने से तबादला किया गया था. इसके बाद उन्होंने नई तैनाती ज्वॉइन करने के बजाय नौकरी छोड़ने की बात जीडी में लिख दी थी. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को लोनी बॉर्डर पुलिस का गो-तस्करों के साथ एनकाउंटर हुआ था. पुलिस ने बाद में इन्हें गिरफ्तार कर लिया. दो लोग फरार हो गए थे. हैरानी की बात थी कि इन सभी गो तस्करों के पैर में एक ही जगह गोली लगी थी. हालांकि यह इत्तेफाक था या कुछ और यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा. गिरफ्तार बदमाशों के पास से बंदूकें और धारदार हथियार बरामद हुए थे. 


एसएसपी पवन कुमार ने बताया था कि आरोपियों की पहचान मुस्तकीम, सलमान, मोनू, इंतजार, नाजिम, आसिफ और बोलर के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दो अन्य लोग भूरा और दानिश फरार हो गए. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि सभी सातों आरोपियों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन गायों के अवशेष, सात देसी पिस्तौल, सात खाली कारतूस, पांच चाकू और दो कुल्हाड़ी बरामद की हैं. पुलिस आरोपियों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है. 






तबादले से नाराज थे इंस्पेक्टर


गो-तस्करों को गिरफ्तार करने के दो दिन बाद जब तबादले की खबर आई तो इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी खफा हो गए. उन्होंने लोनी बॉर्डर थाने की जीडी में लिखा कि उनका मनोबल काफी टूट चुका है और वह नौकरी करने की स्थिति में इस वक्त नहीं हैं. इससे पहले उन पर कोई आरोप नहीं लगा है.  इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी के बिना मंजूरी छुट्टी पर जाने और नई तैनाती पर जॉइन नहीं करने के बाद अब इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी यानी सीओ करेंगे. अब एसएसपी ने कठोर कार्यवाही करते हुए राजेंद्र त्यागी को सस्पेंड कर दिया है. 


ये भी पढ़ें

Air Force Air Show: सुखोई से जगुआर और मिराज से हरक्युलिस तक...वायुसेना के विमानों के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बना 'रणवे'


PM Modi In UP: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने किया रामायण की इस घटना का जिक्र