कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश भर में वैक्सीनेशन का अभियान चल रहा है. रोजाना लाखों लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. लाभार्थी वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने के लिए CoWIN पोर्टल और ऐप पर रजिस्टर कर रहे हैं. हालांकि अब लोगों को CoWIN पोर्टल और ऐप पर रजिस्टर करने के दौरान कैप्चा (Captcha) दर्ज नहीं करना पड़ेगा. इसके साथ ही अब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी तेज हो गयी हैं.  


CoWIN पोर्टल और ऐप पर रजिस्टर करने के दौरान अब लाभार्थियों को एक चार डिजिट का कोड दिया जा रहा है, जो उन्हें अपने निर्धारित टीकाकारण केंद्र पर दिखाना होता है. इसके बाद ही कैप्चा (Captcha) दर्ज करने के स्टेप को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से हटा दिया गया है. 


हाल ही में ऐसी कुछ रिपोर्ट सामने आयी थी कि प्रोग्रामर CoWIN का उपयोग करने वाले दूसरे यूजर्स से पहले स्लॉट बुक करने और 'कैप्चा को बायपास' का तरीका खोज चुके हैं. जिसके बाद चार डिजिट का कोड जारी करने की प्रक्रिया को इसमें जोड़ा गया था. इस से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में की जा रही हेर फेर पर लगाम कसने में मदद मिली है.  


CoWIN पोर्टल पर ऐसे बुक करें वैक्सीनेशन स्लॉट


CoWIN पोर्टल पर वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने के लिए सबसे पहले CoWIN वेबसाइट पर जाएं.
अब यहां Register/Sign in पर क्लिक करें.
इतना करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करें.
OTP आने के बाद उसे एंटर करके वेरिफाई पर क्लिक करें.
अब यहां Register for Vaccination का पेज आपके सामने खुल जाएगा. 
यहां आपको अपनी सारी जानकारी देनी होगी, जिसमें आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और बर्थ डेट जैसी इन्फोर्मेशन होगी.
अपनी सारी डीटेल्स डालने के बाद  Register पर क्लिक करें.
इसे रजिस्टर करने पर Appointment schedule करने का ऑप्शन मिलेगा. 
अब नाम के पास में Schedule के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब सर्च बार में अपना पिनकोड एंटर करें. जहां-जहां सेंटर्स होंगे वहां-वहां पिन दिखाई देगी.
अब अपने हिसाब से डेट और टाइम सेट कर  Confirm पर क्लिक करें.
एक बार के लॉगइन से चार मेंबर्स को ऐड कर सकते हैं. साथ ही अगर आप अपॉइंटमेंट की तारीख बदलना चाहते हैं तो बदल सकते हैं. 


यह भी पढ़ें 


Twitter ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अकाउंट से हटाया ब्लू टिक, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा


Corona Update: 6 अप्रैल के बाद आज सबसे कम कोरोना केस आए, 24 घंटे में 3380 संक्रमितों की मौत