राजस्थान: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सी पी जोशी होंगे विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा के तय कार्यक्रम के अनुसार, राज्य सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक राज्यपाल ने विधानसभा के नये अध्यक्ष के निवार्चन के लिए 16 जनवरी की तारीख तय की है.
जयपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सी पी जोशी राजस्थान की 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष होंगे. सीपी जोशी राजस्थान की नाथद्वारा सीट से विधायक हैं. उन्होंने वसुधंरा सरकार में मंत्री रहीं किरण माहेश्वरी को हराया है. राजस्थान की नवगठित पन्द्रहवीं विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार को शुरू होगा. सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर गुलाबचंद कटारिया नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. कटारिया को सोमवार को राज्यपाल कल्याण सिंह ने सदस्य पद की शपथ दिलाई.
विधानसभा के तय कार्यक्रम के अनुसार, राज्य सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक राज्यपाल ने विधानसभा के नये अध्यक्ष के निवार्चन के लिए 16 जनवरी की तारीख तय की है.
कर्नाटक: सीट बंटवारे में JDS के साथ 'तीसरे दर्जे के नागरिक' जैसा व्यवहार न करे कांग्रेस- कुमारस्वामी
बता दें कि 200 सीटों वाली विधानसभा में 199 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान हुआ था. राज्य की रामगढ़ सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था जहां अब 28 जनवरी को मतदान होना है.
यह भी देखें