Pollution News: सीपीसीबी ने कहा- अगले चार दिनों तक दिल्ली की हवा रहेगी 'खराब', वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' और 'गंभीर' के बीच
Pollution In Delhi NCR: सीपीसीबी ने कहा है कि अगले चार दिनों तक दिल्ली की हवा खराब रहेगी. बोर्ड की माने तो दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' और 'गंभीर' श्रेणी के बीच रहने की संभावना है.
Pollution In Delhi: अगले चार दिनों तक दिल्ली की फिजाओं में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा रहेगा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता की समीक्षा की गई है. सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली में अगले पांच दिनों के दौरान पराली जलाने के कारण यहां की हवाओं में प्रदूषण में योगदान बढेगा. सीपीसीबी की रिपोर्ट की माने तो दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' और 'गंभीर' श्रेणियों के बीच रहेगा.
मौजूदा हालात के बारे में जायजा लेते हुए बोर्ड की ओर से दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सरकारों को कड़ा निर्देश जारी किया गया है. बोर्ड के मुताबिक सड़कों पर पानी के छिड़काव के साथ-साथ श्रेणीबद्ध कार्रवाई योजना (ग्रैप) का कड़ाई से पालन तय कराने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित एजेंसियों को संबंधित राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों एवं समितियों को रोजाना रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. सीपीसीबी ने कहा, ''उप-समिति ने आठ नवंबर को एक बैठक बुलायी थी और उसने वायु गुणवत्ता दर्जे, मौसम एवं वायु प्रदूषण अनुमान की समीक्षा की.''
सीपीसीबी ने सोमवार को कहा, ''आईएमडी के अनुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी हवा चलने की संभावना है जिसे पराली जलाने पर बड़ी मात्रा में धूलकण आयेंगे. इसके अलावा आगामी दिनों में अनुकूल मौसम से वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' और 'गंभीर' श्रेणी के आखिरी छोरों के बीच रह सकती है.''