पश्चिम बंगाल: कोलकाता में CPI के वरिष्ठ नेता गुरुदास दासगुप्ता का निधन, फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे
बताया जा रहा है कि खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने पार्टी के सभी पद छोड़ दिए थे लेकिन वे सीपीआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य थे. दासगुप्ता को 1985 में राज्य सभा के लिए चुना गया था.
कोलकाता: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद गुरुदास दासगुप्ता का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया है. पार्टी ने यह जानकारी दी है. गुरुदास दासगुप्ता 83 साल के थे. दासगुप्ता के परिवार में पत्नी और एक बेटी है.
फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे गुरुदास दासगुप्ता
बताया जा रहा है कि गुरुदास दासगुप्ता पिछले कुछ महीने से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे. पश्चिम बंगाल में सीपीआई के सचिव स्वपन बनर्जी ने यह जानकारी दी है. बनर्जी ने कहा, “कोलकाता स्थित अपने निवास पर सुबह छह बजे दासगुप्ता का निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे.’’
We mourn the demise of Comrade Gurudas Dasgupta, veteran leader of the Communist Party of India and renowned Parliamentarian. His contributions to the Left and working class Movement will inspire the young generation. ✊ pic.twitter.com/1mmTzYkSFg
— CPI(M) WEST BENGAL (@CPIM_WESTBENGAL) October 31, 2019
2004 और 2009 में जीते लोकसभा चुनाव
बताया जा रहा है कि खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने पार्टी के सभी पद छोड़ दिए थे लेकिन वे सीपीआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य थे. दासगुप्ता को 1985 में राज्य सभा के लिए चुना गया था. वह साल 2004 में पांसकुड़ा और साल 2009 में घाटल सीट से लोकसभा चुनाव जीते थे.
यह भी पढ़ें-
अब जम्मू-कश्मीर और देश के दूसरे राज्यों में कोई फर्क नहीं, जानें आज से क्या कुछ बदल गया है
Twitter पर सभी तरह के राजनीतिक विज्ञापनों पर बैन, CEO जैक डॉर्सी ने किया एलान
Chhath puja 2019: आज नहाय-खाय के साथ होगी आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत