Complaint Against Paresh Rawal: फिल्म अभिनेता और पूर्व बीजेपी नेता परेश रावल अपने बयान को लेकर मुसीबत में फंस गए हैं. उनके खिलाफ कोलकाता के तलतला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. ये शिकायत सीपीआईएम नेता मोहम्मद सलीम ने बंगालियों के लिए मछली पकाओ वाले बयान को लेकर की है.
हालांकि, परेश रावल ने अपने इस बयान के लिए माफी भी मांगी है लेकिन उनके इस बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अपने भाषण में गैस सिलेंडर, बंगालियों और मछली से संबंधित अभिनेता परेश रावल के बयान को लेकर बंगाल का राजनीति में हंगामा मचा है.
परेश रावल के बयान को लेकर मचा हंगामा
अभिनेता परेश रावल ने बीते मंगलवार को वलसाड जिले में बीजेपी की एक रैली में गैस सिलेंडर के दामों का भावनात्मक चुनावी मुद्दा उठाया था. रावल ने कहा था कि गैस सिलेंडर महंगे हैं, लेकिन इनकी कीमत में कमी आएगी. लोगों को रोजगार भी मिलेगा लेकिन क्या होगा अगर रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी दिल्ली की तरह आपके आसपास रहने लगें? गैस सिलेंडर का क्या करोगे? बंगालियों के लिए मछली पकाओगे?
रावल के बयान पर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा, मंत्री शशि पांजा सहित कई राजनेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि बयान पर विवाद होते ही शुक्रवार को परेश रावल ने माफी मांग ली है. बता दें कि गुजरात में 182 सीटों के लिए दो चरणों में हो रहे विधानसभा चुनावों के पहले चरण में गुरुवार को 89 सीटों के लिये वोट डाले गए जबकि बाकी सीटों के लिए दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. तो वहीं, वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.
परेश रावल ने मांगी माफी
परेश रावल ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि वह अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं का संदर्भ दे रहे थे. अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा कि स्वाभाविक रूप से मछली मुद्दा नहीं है क्योंकि गुजराती मछली पकाते भी हैं और खाते भी हैं लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि बंगाली से मेरा आशय अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या से था लेकिन इसके बावजूद अगर मैंने आपकी भावनाओं व संवेदनाओं को आहत किया हो तो मैं माफी मांगता हूं.
ये भी पढ़ें: Paresh Rawal Mother: 'प्लग खींच दो...' जब कोमा में थीं परेश रावल की मां तो डॉक्टर ने क्यों दी थी ये सलाह?