(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
West Bengal: 'पंचायत चुनावों में दिखाया ट्रेलर, लोकसभा चुनाव में दिखाएंगे पूरी फिल्म', बोले माकपा नेता मोहम्मद सलीम
Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए पश्चिम बंगाल में अब माकपा भी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी पर पूरी तरह से हमलावर हो गई है.
Lok Sabha Elections 2024: माकपा ने रविवार (7 जनवरी) को कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उसके लिए एक जैसी प्रतिद्वंद्वी हैं. पार्टी लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के खिलाफ चुनावी लड़ाई लड़ेगी.
मध्य कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में माकपा की ओर से युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के लिए इंसाफ समावेश (न्याय के लिए सभा) के बैनर तले आयोजित मेगा रैली में अल्पसंख्यक और आदिवासी समुदाय के लोगों ने भी बड़ी संख्या में शिरकत की.
रैली को संबोधित करते हुए माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य और पश्चिम बंगाल में पार्टी के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा, ''पिछले साल के पंचायत चुनावों में हमारा प्रभावशाली परिणाम एक ट्रेलर था. अब समय आ गया है कि हम आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी फिल्म दिखाएं.''
'बीजेपी और टीएमसी गुप्त साझेदार'
मोहम्मद सलीम ने कहा कि बीजेपी और टीएमसी गुप्त साझेदार हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठकों से बचती हैं. वह केवल अपने भतीजे को बचाने के लिए शीर्ष नेताओं के साथ बैठक के लिए नई दिल्ली में कई दिनों तक इंतजार करती हैं.
केंद्र में बीजेपी आने के बाद बढ़ी भतीजे की संपत्ति
पश्चिम बंगाल में वित्तीय भ्रष्टाचार केंद्र में बीजेपी के सत्ता में आने के साथ ही हुआ. यहां तक कि कलकत्ता हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश ने भी देखा है कि उनके भतीजे की संपत्ति 2014 से आसमान छूने लगी है. यह वही साल था जब बीजेपी पश्चिम बंगाल में सत्ता में आई थी. इससे यह सब सिद्ध होता है.
बीजेपी ने माकपा-टीएमसी पर कसा तंज
बीजेपी नेता दिलीप घोष ने मोहम्मद सलीम के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एक तरफ पश्चिम बंगाल में माकपा के युवा नेता तृणमूल के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का आह्वान कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनके राष्ट्रीय नेता एक ही मंच पर बिरयानी की थाली साझा कर रहे हैं.
माकपा की राज्य समिति के एक सदस्य ने कहा, ''लेकिन इन दोनों समुदायों के लोगों की प्रभावशाली मौजूदगी उत्साहवर्धक है. हमारी सबसे बड़ी चुनौती इस उत्साह को फिर से अपने समर्पित वोट बैंक में बदलना है.''
यह भी पढ़ें: TMC में तेज हुई युवा बनाम बुजुर्ग की सियासत! अभिषेक बनर्जी बोले- 'जिम्मेदारी लेने को तैयार, अगर...'