CPM का ममता पर बड़ा आरोप, कहा- चुनाव के बाद जरूरत पड़ी तो ममता, बीजेपी से भी हाथ मिला सकती हैं
सीपीएम के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद निलोत्पल बसू ने ABP News से एक्सक्लूसिव बातचीत में आरोप लगया कि ममता बनर्जी को अपनी शुरूआती राजनीतिक दिनों में वाम मोर्चे के खिलाफ संघ से समर्थन मिला था और बंगाल से वाम दलों को हटाने में ममता ने हीं बीजेपी की मदद की थी.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल चुनाव में जुटी सभी पार्टियों ने एक दूसरे को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. बीजेपी हो या तृणमूल कांग्रेस, एक दूसरे पर हमला करने का मौका पार्टी नहीं छोड़ रही. इस बीच सीपीएम ने ममता बनर्जी पर बीजेपी के साथ जाने की गुंजाइश का बड़ा आरोप लगा दिया है.
सीपीएम के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद निलोत्पल बसू ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में आरोप लगया कि ममता बनर्जी को अपनी शुरूआती राजनीतिक दिनों में वाम मोर्चे के खिलाफ संघ से समर्थन मिला था और बंगाल से वाम दलों को हटाने में ममता ने हीं बीजेपी की मदद की थी.
ममता बनर्जी के हाल में दिए बयान का हवाला देते हुए सीपीएम नेता नीलोत्पल बसू ने कहा कि संघ को लेकर उनका बयान उनकी दिशा को स्पष्ट करता है. निलोत्पल बसू ने कहा कि फिलहाल वो इससे ज़्यादा नहीं कहना चाहेंगे पर सीपीएम का आरोप स्पष्ट है कि चुनाव के बाद जरूरत पड़ी तो ममता, बीजेपी से भी हाथ मिला सकती हैं.
असल में हाल हीं में ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम के दौरान साक्षात्कार में कहा था कि हम RSS से नहीं लड़ रहे, वो चुनाव नहीं लड़ते, हम लड़ रहे हैं BJP और उसकी नफरत की नीति के खिलाफ.