मित्रता के माहौल में हुआ भारतीय मीडिया और पाकिस्तान हाई कमीशन के बीच क्रिकेट मैच
भारतीय मीडिया के पत्रकार और पाकिस्तान हाई कमीशन के राजनायिकों के बीच मैच काफी मैत्रिक माहौल में खेला गया. इस रोमाचंक मुकाबले में पाकिस्तान हाई कमीशन ने जीत हासिल की.
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हों लेकिन लंबे अरसे बाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. रविवार को नई दिल्ली में विदेश मामलों पर नजर रखने वाले भारतीय मीडिया के पत्रकारों और पाकिस्तान उच्चायोग के राजनयिकों के बीच अनौपचारिक क्रिकेट मैच खेला गया. जिसमें पाकिस्तान हाई कमीशन ने बाजी मार ली.
दोनों टीमों ने दिखाया शानदार खेल मैच से पहले भारतीय राष्ट्रगान और फिर पाकिस्तानी राष्ट्रगान चलाया गया. 15-15 ओवरों का ये मैच बहुत ही मैत्रिक माहौल में खेला गया. दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया. पाकिस्तानी उच्चायोग की टीम की कप्तानी उच्चायोग के काउंसलर प्रेस ख्वाजा माज़ ने की तो भारतीय मीडिया टीम के कप्तान थे ABP News के एसोसिएट एडिटर आशीष कुमार सिंह.
पाकिस्तान हाई कमीशन ने जीता मैच करीबी मैच पाकिस्तान हाई कमीशन ने जीत लिया मगर मैच काफी सौहार्दपूर्ण माहौल में खेला गया और मेजबान पाकिस्तान उच्चायोग ने हाई कमीशन के ग्राउंड पर खेलने आई भारतीय मीडिया टीम का पूरा सत्कार भी किया. इस मैच के आयोजन से यही संदेश जाता है कि दोनों देशों के बीच पीपल टू पीपल कान्टेक्ट बने रहना चाहिए और दोनों हीं देशों के पत्रकारों का आना जाना भी बने रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें
राज की बात: WHO की बैठक में पाकिस्तान ने की भारत की जमकर तारीफ, कोराना वैक्सीन पाने की दिखी तड़प चुनावी राज्य असम को कई सौगात, पीएम मोदी बोले- नॉर्थ ईस्ट भारत के विकास का बनेगा 'इंजन'