IND vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने लगे 'जय श्री राम' के नारे तो क्या बोले उदयनिधि स्टालिन?
IND vs PAK Match: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान प्रशंसकों ने जय श्री राम के नारे लगाए, जिसे लेकर राजनीति तेज हो गई. डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने इसे अस्वीकार्य बताया.
![IND vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने लगे 'जय श्री राम' के नारे तो क्या बोले उदयनिधि स्टालिन? Cricket odi world cup 2023 udhayanidhi stalin reaction on jai shri ram slogans in ind vs pak match IND vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने लगे 'जय श्री राम' के नारे तो क्या बोले उदयनिधि स्टालिन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/15/17846f9ce8403e42510000a108deb21c1697363728988708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान विश्व कप क्रिकेट मैच के दौरान भीड़ ने जय श्री राम के नारे लगाए. तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री और डीएमके के वरिष्ठ नेता उदयनिधि स्टालिन ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि यह अस्वीकार्य है.
डीएमके नेता ने उदयनिधि ने मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आउट होने पर वहां मौजूद क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ की ओर से शोर मचाने और जय श्री राम के नारे लगाने का जिक्र किया.
'नफरत फैलाने का...' : उदयनिधि
एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने कहा, ''भारत अपनी खेल भावना और आतिथ्य सत्कार के लिए प्रसिद्ध है. हालांकि, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य है. खेल को देशों के बीच एकजुट करने वाली शक्ति बनना चाहिए और सच्चे भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए. नफरत फैलाने के लिए इसे एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल करना सही नहीं है.”
प्रशंसकों ने किया ये आह्वान
उदयनिधि स्टालिन के बयान के समर्थन में, तमिलनाडु के कई क्रिकेट प्रशंसकों ने अगले दस दिनों में चेपॉक में खेलने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को प्यार और सम्मान देने का आह्वान किया.
लक्ष्मी नाम की एक प्रशंसक ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, “पाकिस्तान अगले 10 दिनों में चेपॉक में दो मैच खेल रहा है और बाबर आजम और उनकी टीम ने अहमदाबाद में जो कुछ सहा हमें उसकी भरपाई करनी चाहिए. खेल सार्वभौमिक भाईचारे के लिए है और कुछ लोग इसे नफरत फैलाने का स्थान बना रहे हैं जो अस्वीकार्य है.”
कोहली ने बारर आजम को दी जर्सी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार (14 अक्टूबर) को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से हराया जिसके बाद प्रशंसकों ने वंदे मातरम गाया. पाकिस्तान के कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बाबर आजम जब रोहित शर्मा के साथ टॉस के लिए उतरे तो फैन्स ने उन्हें भी खूब हूट किया.
हालांकि, स्टेडियम में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को अपना सिग्नेचर किया हुआ भारतीय जर्सी उपहार में देते हुए भी देखा गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)