भारतीय क्रिकेटर हरमनप्रीम कौर को DSP पद पर नियुक्त करेगी पंजाब सरकार
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरमनप्रीत ने आज मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात की जिन्होंने पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा को इस क्रिकेटर को पुलिस उपाधीक्षक ( डीएसपी ) पद नियुक्त करने के लिये जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा.
चंडीगढ़: आईसीसी महिला विश्व कप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाली क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में डीएसपी पद पर नियुक्त करने के लिये राज्य सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरमनप्रीत ने आज मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात की जिन्होंने पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा को इस क्रिकेटर को पुलिस उपाधीक्षक ( डीएसपी ) पद नियुक्त करने के लिये जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा.
सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह अभी रेलवे में काम कर रही इस प्रतिभाशाली युवा महिला खिलाड़ी को पंजाब में चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने हरमनप्रीत को आश्वासन दिया कि वह रोजगार बांड में छूट देने के मसले को रेल मंत्रालय के पास रखेंगे ताकि वह जल्द से जल्द पंजाब पुलिस से जुड़ सकें.
Punjab: Cricketer Harmanpreet Kaur was handed over cheque of Rs 5 Lakh by CM Captain Amrinder Singh,DSP post in Punjab Police offered to her pic.twitter.com/cC99yGoEvR
— ANI (@ANI_news) August 2, 2017
डीजीपी अरोड़ा ने कहा कि इस क्रिकेटर के पुलिस बल में शामिल होने के बाद वे पुलिस विभाग की एक क्रिकेट टीम गठित करेंगे.