मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका, की है ये मांग
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सुरक्षा की मांग की है.
कोलकाता: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी और अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग की है. याचिका में राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट पर पोस्ट किए जाने के मामले में धमकी मिलने की 9 अगस्त की शिकायत पर पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाया गया है.
अगले सप्ताह उनकी याचिका पर सुनवाई हो सकती है. हसीन जहां ने कोलकाता के लाल बाज़ार स्ट्रीट के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
हसीन जहां के मुताबिक उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास पर देश वासियों को बधाई दी थी. जिसके बाद से वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गयी और उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर उन्हें धमकियाँ दी जा रही हैं.
हसीन जहां ने इस बारे में बताया था, ''पांच अगस्त को मैंने सोशल मीडिया के जरिए राम मंदिर के भूमिपूजन की बधाई मैंने समस्त हिंदू भाइयों-बहनों को दी थी. इसी वजह से कुछ कट्टरपंथी लोगों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए मेरे ऊपर कमेंट्स किए. मुझे और बलात्कार और रेप की भी धमकी दी गई. इसी के खिलाफ मैंने थाने में शिकायत की है. मैंने अपनी शिकायत में कहा है कि ऐसे असामाजिक लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.''
हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रही हैं. बता दें कि शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. ये मामला अदालत में चल रहा है.
हसीन जहां लाइमलाइट से दूर रहना करती हैं पसंद, अपने ग्लैमरस अंदाज से सब हिरोइनों को छोड़ती है पीछे