जानें क्यों, गौतम गंभीर ने दो तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'गौतम द क्रिकेटर, ए टेरिबल कैचर'
गौतम गंभीर ने अपने ऑफिशियर ट्विटर हैंडल से ये तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. गौतम द क्रिकेटर, ए टेरिबल कैचर, गौतम द फादर, एन एक्सेप्शनल कैचर. एक तस्वीर में वो ग्राउंड में नजर आ रहे हैं और दूसरी तस्वीर में अपनी बेटियों के साथ दिख रहे हैं.
नई दिल्ली: क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर कर खुद से खुद को ट्रोल किया है. गंभीर ने एक तस्वीर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के समय की शेयर की है जिसमें वो कैच लेते नजर आ रहे हैं. उस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेल रहे थे और वहीं दूसरी तस्वीर में वो अपनी बेटियों के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ एक कैप्शन भी लिखा है. जिसमें गंभीर ने लिखा है, ''गौतम द क्रिकेटर, ए टेरिबल कैचर, गौतम द फादर, एन एक्सेप्शनल कैचर.''
2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले गंभीर ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं.
Gautam the cricketer, a terrible catcher!!!
Gautam the father, an exceptional catcher!!! pic.twitter.com/YKF048x5h7 — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 2, 2019
हाल ही में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने संयुक्त राष्ट्र में पाक पीएम इमरान खान के भाषण पर कटाक्ष करते हुए उसकी तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से की थी. गौतम गंभीर ने कहा कि जब आप यूएन के मंच पर होते हैं तो वहां से शांति की बात करते हैं लेकिन इमरान खान आतंकवादियों की भाषा बोल रहे हैं, परमाणु हमले की बात कर रहे हैं. वो अपने से सात गुना बड़ देश को धमकी दे रहे हैं.
अमेरिकी दौरे से लौटे इमरान खान के एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए योजना बनाई गई थी. लेकिन इमरान खान की पोल तब खुल गई जब उनके स्वागत के लिए उनकी पार्टी के चंद नेता और कुछ कार्यकर्ता ही पहुंचे. भव्य स्वागत की उम्मीद लगाए इमरान खान का बेहद फीका स्वागत हुआ.
बता दें कि पूर्वी दिल्ली सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय था. गंभीर के सामने आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी और कांग्रेस के प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली चुनावी मैदान में थे.
इन दोनों मजबूत उम्मीदवारों के बावजूद पूर्वी दिल्ली की जनता ने गौतम गंभीर को भारी मतों से विजयी बनाया. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर गौतम गंभीर को सबसे अधिक 695109 वोट हासिल हुए.
गंभीर के बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के अरविंदर सिंह लवली रहे और उन्हें 304718 वोट मिले जबकि आम आदमी पार्टी की आतिशी को 219156 वोट मिले थे.
अब ‘इंस्टाग्राम थ्रेड्स’ से करें करीबी दोस्तों से चैट, जानें इस नई मैसेजिंग एप में क्या होगा खास
शीना बोरा हत्याकांड: पीटर मुखर्जी, इंद्राणी के तलाक को अदालत की मंजूरी, 17 साल पहले हुई थी शादी
मूडीज की सरकार को चेतावनी- भारत पेट्रोलियम का निजीकरण हुआ तो कंपनी की रेटिंग घटा देंगे