Chahal Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबर की क्या है सच्चाई? जानें
Yuzvendra Chahal Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी.
![Chahal Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबर की क्या है सच्चाई? जानें Cricketer Yuzvendra Chahal Actor Dhanashree Verma files divorce Punjab court fake news clarifies ANI Chahal Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबर की क्या है सच्चाई? जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/252eb8ec0a7fb83fc972e2331f90faa31660822776777432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chahal Dhanashree Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक (Divorce) को लेकर अफवाह फैलाई गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के तीन फेक ट्विटर अकाउंट बनाकर लिखा गया कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने तलाक के लिए पंजाब कोर्ट (Punjab Court) में अर्जी दी है. हालांकि ये सभी खबरें झूठी हैं. न्यूज एजेंसी ने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर पर एएनआई के फर्जी अकाउंट बनाकर दोनों के तलाक को लेकर अफवाह फैलाई गई है. इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं हैं.
दरअसल, हाल ही में धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम बायो से अपना सरनेम नाम हटा दिया था. जिसके बाद युजवेंद्र चहल ने भी एक पोस्ट किया था. इससे जोड़े के तलाक लेने के बारे में अटकलें लगाई गईं. धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम नाम से 'चहल' सरनेम हटा दिया था. इसके तुरंत बाद 16 अगस्त को युजवेंद्र ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा था, "नई जिंदगी लोड हो रही है."
दिसंबर 2020 में हुई थी शादी
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी. शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. कहा जाता है कि वे इंस्टाग्राम के जरिए मिले थे. धनश्री ने चहल के साथ यूएई की यात्रा भी की थी जब वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम का हिस्सा थे.
तलाक लेने की फर्जी खबर फैली
चहल ने धनश्री से अपनी सगाई की घोषणा कर सबको चौंका दिया था. उन्होंने इस मौके की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी. धनश्री (Dhanashree Verma) एक कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ एक डॉक्टर और यूट्यूबर (YouTuber) भी हैं. इस जोड़े ने हरियाणा के गुरुग्राम में भव्य समारोह में शादी की थी. चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री, दोनों ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. अब सोशल मीडिया के जरिए दोनों के तलाक लेने को लेकर फर्जी खबर फैलाई गई.
ये भी पढ़ें-
Photos: ज़हीर खान से लेकर मोहम्मद कैफ तक, इन पांच मुस्लिम क्रिकेटरों ने हिंदू लड़कियों से रचाई शादी
Chalal-Dhanashree: धनश्री ने हटाया चहल का सरनेम, क्या दोनों के रिश्ते में आई दरार?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)