मां नहीं बन पा रही थी महिला, बच्चे की चाहत पूरी कराने के लिए ढोंगी ने खिला दिया इंसानी हड्डी का चूरन, महाराष्ट्र में 7 गिरफ्तार
यहां एक महिला को संतान नहीं थी, उसके परिवार ने बच्चे की चाहत पूरी करने के लिए एक तांत्रिक की मदद ली थी. ढोंगी तांत्रिक ने उन्हें काले जादू के जरिए मनोकामना पूरी करने का झांसा दिया.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे से कंपकंपा देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को इंसानी हड्डी (Human Bone) के चूरन के साथ पानी पीने के लिए मजबूर किया गया. महिला मां नहीं बन पा रही थी, तो बच्चे की चाहत पूरी करने के लिए परिजनों ने एक तांत्रिक की मदद ली थी. ढोंगी तांत्रिक ने काले जादू के जरिए मनोकामना पूरी करने का झांसा दिया.
रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना
मामला सामने आने पर पुणे (Pune) में सिंहगढ़ रोड थाना पुलिस ने पीडिता के पति समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर जयंत राजुरकर (Police Inspector Jayant Rajurkar) ने बताया कि आरोपियों में पीडिता का पति, उनके माता-पिता, उनके भाई और अन्य रिश्तेदार शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पीडिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में एक महिला तांत्रिक का भी उल्लेख है. उसी ने ढोंग करके कथित तौर पर महिला को इंसानी हड्डी का चूरन खिलाया.
अमावस्या की रात को करते थे काला जादू
पुलिस इंस्पेक्टर ने शुक्रवार को बताया कि 28 वर्षीय पीड़िता की शादी 2019 में हुई थी, हालांकि उसके कोई संतान नहीं हुई. इसलिए उसका पति, ससुराल वाले और अन्य आरोपी अमावस्या की रात को काला जादू करते थे. पीडिता के मुताबिक, उसे इंसानी हड्डी का चूरन पीने के पानी के साथ लेने के लिए मजबूर किया गया. और, एक विशेष झरने के नीचे भी नहलाया गया. पीडिता का कहना है कि आरोपी उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे.
7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
इंस्पेक्टर जयंत राजुरकर के मुताबिक, इस प्रकरण में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोषी पाए जाने पर उन पर कठोर कार्रवाई होगी.
60 साल की महिला से किया गया था रेप
कुछ दिनों पहले राज्य में महिला अपराध की एक और शर्मनाक घटना हुई थी. यहां नासिक में एक 60 साल की महिला के साथ 22 साल के लड़के ने दुष्कर्म किया था. हालांकि, अब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: बर्फ से ढंके इलाके में उतार दिया हेलीकॉप्टर, गर्भवती महिला की जान बचाने को भारतीय सेना ने दांव पर लगाई जान