(Source: Poll of Polls)
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे को धमकी देने वाली महिला को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
मुंडे ने दावा किया कि उसने डर के मारे उस महिला को सैमसंग गेलेक्सी फ़ोल्ड 3 दिया था, जिसकी क़ीमत क़रीब 1 लाख 42 हज़ार थी और 3 लाख रुपए कैश दिए थे.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे को धमकी देकर वसूली करने की कोशिश करने वाली रेणु शर्मा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंदौर से गिरफ़्तार कर लिया है. मुंडे ने रेणु शर्मा के ख़िलाफ़ वसूली का मामला मुंबई के मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया था, जिसके बाद यह मामला जांच के लिए क्राइम ब्रांच के पास गया. मुंडे ने शिकायत में बताया था की जनवरी 2021 में शर्मा ने उनके ख़िलाफ़ बलात्कार का मामला मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था. मुंडे ने आरोप लगाया की शर्मा ने उसे धमकी दी और कहा अगर वो उसे पैसे नही देंगे तो वो सोशल मीडिया पर पोस्ट करेगी की मुंडे ने उस ओशिवारा की शिकायत पीछे लेने के लिए दबाव दिया और वो ऐसी और भी शिकायत मुंडे के ख़िलाफ़ दर्ज करवाएगी.
शर्मा ने मुंडे से ऐसा ना करने के लिए 5 करोड़ रुपए, दुकान, महंगे मोबाइल और दूसरी महंगी वस्तु मांगी थी. मुंडे ने दावा किया कि उसने डर के मारे उस महिला को सैमसंग गेलेक्सी फ़ोल्ड 3 दिया था, जिसकी क़ीमत क़रीब 1 लाख 42 हज़ार थी और 3 लाख रुपए कैश दिए थे, इसके अलावा कई और वस्तुयें समय-समय पर दी थी. मुंडे ने यह भी आरोप लगाया है कि शर्मा उनसे दुकान और पैसों की भी मांग कर रही थी, जिसके लिए वो अलग-अलग फ़ोन का इस्तेमाल कर रही थी और व्हट्सएप पर धमकियां दे रही थी.
मुंडे के खिलाफ बलात्कार की शिकायत की थी
आपको बता दें की रेणु शर्मा ने 11 जनवरी 2021 में मुंडे के ख़िलाफ़ बलात्कार की शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने कहा था की मुंडे ने उसे शादी का आश्वासन देकर उसका बलात्कार किया, हालांकि प्राथमिक जांच में ये आरोप सिद्ध नहीं हुए. जिसके बाद 21 जनवरी 2021 को शर्मा ने अपनी शिकायत वापस ले ली और कहा की मुंडे और उनकी बहन कल्पना के बीच चल रहे कोर्ट केस की वजह से उसने ऐसा किया. इसके बाद रेणु ने अपने सोशल मीडिया पर भी इसका उल्लेख किया था, इसके बाद से रेणु लगातार मुंडे को सम्पर्क करने की कोशिश करने लगी और पैसों की मांग करने के साथ उन्हें धमकाने लगी थी.
ये भी पढ़ें-