(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai: 26/11 जैसे हमले की धमकी मामले में चार मोबाइल नंबर ने उड़ाई एजेंसियों की नींद, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच
Mumbai Crime: व्हाट्सएप नंबर पर 26/11 जैसे हमले की धमकी देने वाले मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच लगातार अपनी जींच जारी रखे हुए है. मामले में पुलिस 10 मोबाइल नंबरों की पड़ताल कर रही है.
Mumbai Crime: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के ट्रैफ़िक कंट्रोल (Traffic Control) के व्हाट्सएप नंबर पर 26/11 जैसे हमले की धमकी देने वाले ने 10 मोबाइल नंबर भेजे थे, जिसमें से चार मोबाइल नंबरों ने ख़ुफ़िया एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया की चिंता का कारण यह है की ये चार नंबर इसी साल फ़रवरी से बंद हैं.
इस मामले में क्राइम ब्रांच ने एक विशेष टीम बनाकर इस मामले की जांच कर रही है, क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया की इसमें से 9 नंबर उत्तर प्रदेश से हैं. जिसमें से 8 नंबर बिजनौर और एक नंबर मुज़फ़्फ़रनगर और दसवां नंबर हरियाणा से है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया की मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) की मदद से बिजनौर के 5 नंबरों में से 4 नंबर UP और एक नंबर वसई में लोकेट किया है.
हरियाणा गई क्राइम ब्रांच
वसई में जिस शख़्स को हिरासत में लेकर पूछताछ किया वो बाल काटने का काम करता है, जिससे चार दिनों तक पूछताछ किया गया और बाक़ियों से उत्तर प्रदेश में पूछताछ की है और अब क्राइम ब्रांच की एक टीम हरियाणा गई है, ताकि वहां पर रहने वाले शख़्स (जिसका नंबर व्हाट्सएप पर आया था) से पूछताछ की जा सके.
मोबाइल नंबरों ने उड़ाई एजेंसियों की नींद
जिन चार मोबाइल नंबरों ने एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. उसमें से एक फ़ोन नंबर फ़रवरी में बंद हुआ, दो मोबाइल नंबर जुलाई महीने में और एक मोबाइल नंबर अगस्त में बंद हुआ था. एक अधिकारी ने बताया की हमने उन मोबाइल नंबर के CDR निकाला है ताकि उस मोबाइल नंबर को इस्तेमाल करने वालों का पता लगाकर उनसे पूछताछ की जा सके. सूत्रों ने बताया की क्राइम ब्रांच अब तक उस व्हाट्सएप नंबर का IP एड्रेस निकाल नहीं पाई है. सिर्फ़ इतना पता चला है की वो IP एड्रेस UK की इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी की है.
सूत्रों ने यह भी बताया की हमें शक है की शायद व्हाट्सएप मैसेज (Whatsapp Message) करने वाले ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (Virtual Private Network) का इस्तेमाल किया हो सकता है ताकि उसकी लोकेशन का पता ना लगाया जा सके. सूत्रों ने यह भी बताया की वो इस मामले में टेरर एंगल को रूल आउट नहीं किया है, क्यूंकि जांच अभी प्राथमिक स्टेज पर है.
इसे भी पढ़ेंः
Milind Soman Pics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले अभिनेता मिलिंद सोमन, तस्वीर शेयर कर कही ये बड़ी बात
PAC के बाद CM केजरीवाल ने कल बुलाई AAP विधायकों की बैठक, नेताओं को मिले 'ऑफर' पर होगी चर्चा