COVID-19: क्राइम ब्रांच नहीं कर पा रही मौलाना साद से पूछताछ, ये है वजह
मौलाना साद ने क्राइम ब्रांच के कई सवालों के जवाब दिए हैं. वहीं कुछ जवाब अभी देने बाकी हैं. क्राइम ब्रांच की तरफ से साद को अब तक चार नोटिस भेजे जा चुके हैं.
नई दिल्ली: तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद को क्राइम ब्रांच की टीम अब तक चार नोटिस भेज चुकी है, लेकिन साद की तरफ से सभी नोटिस के जवाब नहीं दिए गए हैं. सिर्फ कुछ ही जवाब क्राइम ब्रांच के पास पहुंचे हैं. मौलाना साद के वकील के मुताबिक पिछले कई दिनों से क्राइम ब्रांच के सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं, लेकिन कुछ जवाब है जो अभी रहते हैं. इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने कुछ दस्तावेज भी मांगे थे जो दे दिए गए हैं.
क्राइम ब्रांच की टीम मौलाना साद से पूछताछ करना चाहती है, लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम अभी तक पूछताछ नहीं कर पा रही है. उसकी बड़ी वजह यह है कि मौलाना साद ने अब तक अपना सरकारी लैब में कोरोना टेस्ट नहीं करवाया है.
क्राइम ब्रांच के सूत्रों का कहना है कि पहले भी मौलाना साद को कहा गया था कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट सरकारी होनी चाहिए, लकिन साद ने प्राइवेट लैब से टेस्ट करवाया. ये ही वजह है कि मौलाना साद को क्राइम ब्रांच ने चौथा नोटिस भेजा जिसमें टेस्ट के बारे में तो लिखा ही है साथ ही साथ कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब साद ने नहीं दिए हैं.
इससे पहले मौलाना साद ने लाल पैथ लैब से कोविड-19 का टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. साद के वकीलों ने उस रिपोर्ट की कॉपी क्राइम ब्रांच को भेज दी थी. वो टेस्ट पिछले सप्ताह ही करवाया गया था. दरअसल जैसे ही मौलाना साद का क्वारंटीन खत्म हुआ उनसे तुरंत अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट क्राइम ब्रांच को भेज दी लेकिन क्राइम ब्रांच ने साद को कह दिया कि प्राइवेट लैब में करवाया गया टेस्ट मान्य नहीं होगा. उसको किसी सरकारी लैब से ही टेस्ट करवाना होगा.
आपको बता दें कि मौलाना साद समेत क्राइम ब्रांच की टीम ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसकी जांच अभी जारी है. वहीं अभी तक क्राइम ब्रांच की टीम ने किसी को बुलाकर पूछताछ नहीं की है. दरअसल सूत्रों की मानें तो अभी क्राइम ब्रांच की टीम मरकज से जुड़े तमाम सुबूत इकट्ठे कर रही है ताकि केस मजबूत हो सके और जब साद या मरकज जुड़े किसी को भी बुलाकर पूछताछ की जाए तो वो झूठ ना बोल सके.
ये भी पढ़ें
पालघर में संतों की हत्या पर SC ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी रिपोर्ट, जांच CBI को सौंपने की मांग जम्मू कश्मीर: दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को लाने की तैयारी कर रही सरकार