नई दिल्ली: मरकज मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच गुरुवार को मौलाना साद के दो करीबियों के पास पहुंची. ये दोनों दिल्ली के जाकिर नगर में रहते हैं. इन दोनों से क्राइम ब्रांच की टीम ने लंबी पूछताछ की. बताया जाता है कि ये दोनों मौलाना साद के बेहद करीबी हैं. क्राइम ब्रांच के सूत्रों की माने इनसे पूछताछ का मकसद मरकज से जुड़े करीब 20 लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने का था.


ये 20 लोग वो हैं जो मरकज में आने जाने वाले लोगों का ब्यौरा रखते हैं. सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच इनसे ये जानकारी हासिल करना चाहती है कि आखिर ऐसे और कौन से जमात से जुड़े लोग हैं जो सामने नहीं आए हैं और छिप कर कहीं बैठे हैं. जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला है कि मरकज में जमातियों के आने जाने के लिए रेलवे के टिकट बुक करवाए जाते हैं. मरकज के पास बाकायदा रेलवे टिकट बुक करवाने के लिए आईडी भी है.


जिन दो लोगों से इन 20 लोगों के बारे में पूछताछ की गई है वो मौलाना साद के बेहद करीबी बताए जाते है. इतने करीबी की वो साद के घर में आकर रुकते भी थे. इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने मरकज से जुड़े कुछ दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी हासिल की. मरकज मामले की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है वैसे वैसे मौलाना साद की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.


एबीपी न्यूज़ ने पहले ये खुलासा किया था कि 13 मार्च से 24 मार्च की बीच मरकज में 15 हजार से ज्यादा लोग थे. पुलिस की जांच रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ था कि 13 मार्च से 24 मार्च के बीच निजामुद्दीन मरकज में करीब 15 हजार से ज्यादा लोग थे. ये खुलासा मोबाइल फोन डेटा के इस्तेमाल और लोकेशन ट्रेसिंग कर इस तारीख के बीच मरकज में एक्टिव मोबाइल नम्बरों के आधार पर हुआ था.


दिल्ली पुलिस ने ये जांच रिपोर्ट केंद्र और राज्य सरकारों को भी दी है. इतना ही नही सूत्रों का ये भी कहना है कि कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिये ये भी पता लगाया जा रहा है कि मरकज से निकल कर ये लोग किन-किन जगहों पर गए. कितने लोगों के संपर्क में आये, उन हजारों लोगों की भी लिस्ट बनाई गई है.


हालांकि क्राइम ब्रांच को जांच के दौरान मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है. वजह ये है कि साद मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिनका इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें-


मौलाना साद के दो करीबियों के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, काफी देर तक हुई पूछताछ


कोटक महिंद्रा बैंक का फैसला, 25 लाख रुपये से ज्यादा पैकेज वालों की सैलरी में 10 फीसदी कटौती करेगा