जम्मू: जम्मू कश्मीर सरकार ने आने वाले दिनों की ज़रूरतों को देखते हुए प्रदेश क्राइम ब्रांच को को चार विंग्स में पुनर्गठित करने का फैसला लिया है. अब प्रदेश क्राइम ब्रांच में वित्तीय मामलों, नशीले पदार्थो, साइबर अपराध और विशेष अपराधों की जांच के लिए अलग अलग विंग होंगे.


भविष्य की ज़रूरतों को देखते हुए प्रदेश सरकार के गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में प्रदेश के क्राइम ब्रांच के संगठनात्मक ढांचे में बदलाव करते हुए चार अलग अलग विंग्स में पुनर्गठित किया गया है. इस अधिसूचना में क्राइम ब्रांच की एक विंग आर्थिक अपराध से जुड़े मामलो की जांच करेगी और इसे ईओडब्लयू का नाम दिया गया है.


वहीं, विशेष अपराध की जांच करने वाली विंग को एससीडब्लयू, साइबर अपराध की जांच करने वाली विंग को सीआईसीई और चौथे विंग को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यानी एएनटीएफ का नाम दिया गया है. यह चारों विंग जम्मू और श्रीनगर से काम करेंगे और हर एक विंग की कमान एक एसपी रैंक के अधिकारी के पास होगी.


यह भी पढ़ें- 


कोरोना: दिल्ली में अमित शाह मॉडल Vs केजरीवाल मॉडल, सिसोदिया बोले- लोग बहुत दुखी हैं


मुंबई में गुंडो ने बादशाहत कायम रखने के लिए युवक को नंगा करके पीटा