Nawab Singh Yadav News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता नवाब सिंह यादव को एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से रेप के प्रयास के आरोप में सोमवार (12 अगस्त) को गिरफ्तार किया गया था. नवाब सिंह यादव पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इससे पहले अयोध्या में भी सपा नेता पर 12 साल की नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप लगा था. इस घटना के सामने आने के बाद बीजेपी सपा पर हमलवार है. 


बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में अपराध है.


सपा पर साधा निशाना


बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'कन्नौज में समाजवादी पार्टी के नेता पर नाबालिग से रेप की कोशिश का आरोप लगा है. इससे पहले अयोध्या में भी समाजवादी पार्टी के नेता पर बलात्कार करने का आरोप लगा था. समाजवादी पार्टी के DNA में ही अपराध है. सपा के शासन काल में अपराधियों के हौसले सबसे ज्यादा बुलंद थे. UP में दो लड़कों की जोड़ी क्या कर रही है? 


बंगाल सरकार को करनी चाहिए CBI जांच की मांग


कोलकाता की घटना पर सवाल उठाते हुए बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, " कोलकाता की घटना में जिस तरह अपराधियों को संरक्षण दिया गया, वह और भी अधिक दुखद है. जिस तरह से (आरजी कर के) प्रिंसिपल को 24 घंटे के भीतर किसी अन्य कॉलेज के प्रिंसिपल के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है, वह बंगाल सरकार के संरक्षण को दर्शाता है. यह बंगाल सरकार द्वारा की गई जांच पर संदेह पैदा करता है. आज, मैं पूछना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल की सीएम को उस प्रिंसिपल के प्रति सहानुभूति क्यों है... मेरा टीएमसी सरकार से सीधा सवाल है कि इतने दिन क्यों दिए जा रहे हैं. क्या यह हेरफेर के लिए है? ये हम संदेशखाली घटना में देख चुके हैं..जांच को देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी (सीबीआई) को क्यों स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है? INDIA गठबंधन के सभी लोग जिस तरह से मिले हुए हैं, कहां गई प्रियंका गांधी जो कहती थी कि लड़की हूं लड़ सकती हूं उनके होंठ सीले हुए हैं."