सरकार की आलोचना करना देशद्रोह नहीं... किरेन रिजिजू के रिटायर्ड जजों पर दिए बयान पर बोले वकील
Kiren Rijiju: रिटायर्ड जजों पर कानून मंत्री किरेन रिजिजू के दिए बयान पर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों ने आपत्ति जतायी है.
![सरकार की आलोचना करना देशद्रोह नहीं... किरेन रिजिजू के रिटायर्ड जजों पर दिए बयान पर बोले वकील Criticizing the government is not anti-national Lawyers condemn Kiren Rijiju statement on retired judges सरकार की आलोचना करना देशद्रोह नहीं... किरेन रिजिजू के रिटायर्ड जजों पर दिए बयान पर बोले वकील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/d71dedf7aa61cbd9fffc3211d4a92b291674378406242599_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lawyers On Minister of Law and Justice Kiren Rijiju: कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) के रिटायर्ड जजों पर दिए बयान की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) और हाई कोर्ट (High Court) के वकीलों ने निंदा की है. कानून मंत्री ने एक इंटर्व्यू में कहा था कि कुछ रिटायर्ड जज (Retired Judge) एंटी इंडिया (Anti-India) ग्रुप में शामिल हो गए हैं.
किरेन रिजिजू के दिए इस बयान पर वकीलों ने आपत्ति जतायी है. उन्होंने बयान जारी कर कहा, कानून मंत्री का ये बयान निंदनीय है और उन्हें शोभा नहीं देता. वकीलों के ग्रुप बोला, कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ऐसा बयान देकर संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया है. सरकार की आलोचना करना न देशद्रोही गतिविधि को दर्शाता है न ही राष्ट्र के खिलाफ बताता है.
किरेन रिजिजू से बयान वापस लेने की वकीलों ने की अपील
350 के करीब वकीलों ने किरिण रिजिजू के बयान पर आपत्ति जताते हुए उनसे अपनी दिया स्टेटमेंट वापस लेने का को कहा साथ ही चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की टिप्पणी न की जाए.
किरेन रिजिजू का बयान...
कानून मंत्री ने अपने दिए बयान में कहा था कि कुछ ऐसे रिटायर्ड जज हैं जो एंटी इंडिया ग्रुप का हिस्सा बन चुके हैं. इनकी कोशिश है भारतीय न्यायपालिका विपक्ष की भूमिका निभाए. उन्होंने कहा, देश के खिलाफ इस तरह काम करने वाले लोगों को कीमत चुकानी होगी. देश के अंदर और बाहर रहने वाले भारत विरोधी ताकतें एक ही भाषा में बात करती हैं कि देश का लोकतंत्र खतरे में हैं. उन्होंने ये तक कहा कि एंटी इंडिया जिस भाषा में बात करता है उसी भाषा में राहुल गांधी बात करते हैं जिससे देश की छवि खराब होती है.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)