नई दिल्ली: बचपन में मगरमच्छ और हाथी की कहानी आपने जरूर सुनी होगी, जिसमें दोनोें की लड़ाई में हाथी को जीत मिलती है. अब कुछ इसी तरह की एक असली घटना सामने आई है, जिसमें हाथी और मगरमच्छ की लड़ाई होती है और नतीजे में हाथी को जीत मिलती है.


अलेक्जेंडर नाम के एक शख्स ने हाथी-मगरमच्छ की लड़ाई शेयर की है, जिसमें हाथियों का एक झुंड एक तालाब के किनारे किसी तरह के खतरे से अंजान घूम रहा होता है, तभी अचानक घात लगाए हुआ एक मगरमच्छ हाथी के झुंड पर हमला बोल देता है और एक हाथी के बच्चे की सूड को अपने जबड़े में जकड़ लेता है.


यह देख हाथियों की पूरी झूंड में खलबली मच जाती है. पहले तो वह बच्चा हाथी खुद को मगरमच्छ से छुड़ाने की पूरी कोशिश करता है लेकिन उसे सफलता नहीं मिलती है. अपने बच्चे को असहाय देख हाथियों के झूंड से एक बड़ा हाथी मगरमच्छ पर टूट पड़ता है. जिसे देख सारे हाथी मिलकर मगरमच्छ पर जवाबी कार्रवाई करते हुए हमला बोल देते हैं.



39 सेकेंड के इस वीडियो में हाथियों के जबावी कार्रवाई के आगे मगरमच्छ की एक भी नहीं चलती है और हार कर वह हाथी के बच्चे को छोड़कर पानी में भाग जाता है.