बीड: महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि केन्द्र की फसल बीमा योजना ‘उसी तरह का एक बड़ा घोटाला’ है जैसा राफेल लड़ाकू विमान सौदा है. बता दें कि विपक्षी कांग्रेस राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है लेकिन सरकार ने इससे इंकार किया है.
मैं मन की बात नहीं ‘जन की बात’ करने में विश्वास करता हूं- उद्धव
सूखा प्रभावित मराठवाड़ा क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान महाराष्ट्र के बीड जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘’बीमा कंपनियों को किस्तों का भुगतान करने के बाद सरकार की फसल बीमा योजना का कितने लोगों को लाभ मिला?’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को दो, पांच, 50, 100 रुपए का चेक मिला. मैं मन की बात नहीं करता लेकिन ‘जन की बात’ करने में विश्वास करता हूं. आरोप लगाए जा रहे हैं कि फसल बीमा योजना में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ है.’’
ठाकरे ने कहा, ‘‘हमें किससे सवाल करना चाहिए? साईनाथ नाम का कोई है, जो इस विषय का विशेषज्ञ है जिसने एक किताब लिखा है. उन्होंने कहा है कि फसल बीमा घोटाला राफेल के जैसा एक बड़ा घोटाला है.’’ घोषणाओं के ‘बुलबुला’ होने का दावा करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘’ शिवसेना सरकार से किसी भी गठबंधन वार्ता पर विचार करने से पहले किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए कहा है.’’
अकेले लोकसभा चुनाव लड़ सकती है शिवसेना-बीजेपी
महाराष्ट्र और केंद्र में सरकार का हिस्सा होने के बावजूद शिवसेना नियमित रूप से बीजेपी पर निशाना साध रही है. इसके नेताओं ने कई बार कहा है कि वे अगला चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे.
बता दें कि पीएम मोदी ने साल 2015 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की थी, जिसका मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं, कीट और रोग के कारण अधिसूचित फसलों में से किसी के नुकसान होने पर किसानों को बीमा कवर और वित्तीय सहयोग मुहैया कराना था.
यह भी पढ़ें-
शादी के सवाल पर राहुल गांधी बोले- अभी सिर्फ बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लड़ाई पर है ध्यान
31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा संसद का बजट सत्र, एक फरवरी को आएगा बजट
गरीब सवर्ण आरक्षण: कांग्रेस पर बरसे पीएम, कहा- चौकीदार सोता नहीं, चोरों को पकड़ता है
वीडियो देखें-