मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार फिर से किसानों पर कुदरत की मार पड़ी है. राज्य के कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई ओलावृष्टि से 11 जिलों में 1.25 लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है.
उन्होंने कहा, ‘‘नुकसान के शुरूआती आकलन रिपोर्ट में बताया गया कि 11 जिलों के 1,086 गांवों में 1.25 लाख हेक्टेयर से ज्यादा की फसल को नुकसान पहुंचा है. बुल्दाना, अमरावती और जालना तीनों जिले में सबसे ज्यादा नुकसान की खबर है.’’
मंत्री ने कहा, ‘‘गेहूं, चना, ज्वार और प्याज की रबी फसल और अंगूर को नुकसान पहुंचा है.’’प्रभावित हुए 11 जिलों में बीड़, जालना, परभनी, जलगांव, बुल्दाना, अमरावती, अकोला, वाशिम, लातूर, उस्मानाबाद और हिंगोली शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि फसल को पहुंचे नुकसान का आकलन दो और दिन किया जाएगा और उसके बाद किसानों को सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा.