Cross-Border Marriage: सरहद पार एक और प्यार! टूरिस्ट वीजा पर भारत आई लड़की ने फेसबुक फ्रेंड से कर ली शादी
Andhra Pradesh News: फेसबुक के जरिये संपर्क में आने के बाद श्रीलंकाई लड़की ने भारत आकर भारतीय युवक से शादी कर ली. जब आधार कार्ड बनवाने की कोशिश की तो मामला उजागर हो गया. लड़की टूरिस्ट वीजा पर आई थी.
Sri Lankan Girl Married Indian Boy: सरहद पार प्यार और शादी का एक और मामला सामने आया है. टूरिस्ट वीजा पर श्रीलंका से भारत आई एक लड़की ने हाल में आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में रहने वाले एक लड़के शादी कर ली. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार (31 जुलाई) को बताया कि कपल फेसबुक से संपर्क में आया था, दोनों में प्यार हुआ और फिर उन्होंने शादी कर ली.
पुलिस के मुताबिक, 14 जुलाई को भारत आई विकनेश्वरी शिवकुमारा नाम की 25 वर्षीय लड़की ने 15 जुलाई को डी लकसमानुडु नाम के 24 वर्षीय लड़के से शादी कर ली. विकनेश्वरी शिवकुमारा श्रीलंकाई नागरिक है, जबकि लकसामनुडु चित्तूर जिले के अरिमाकुला पल्ली गांव का रहने वाला है.
आधार कार्ड बनवाने की कोशिश करने पर सामने आया मामला
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिवकुमारा और लकसमानुडु की शादी वेंकटगिरिकोटा गांव के साईं बाबा मंदिर में हुई. चित्तूर के पुलिस अधीक्षक वाई रिशांत रेड्डी ने बताया कि शादी के बाद एक स्थानीय नामांकन केंद्र में जब शिवकुमारा के आधार कार्ड के आवेदन की कोशिश गई तो अधिकारियों को संदेह हुआ. उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिवकुमारा 30 दिन के पर्यटक वीजा पर भारत आई थी लेकिन भारत में रहने की योजना बना रही थी. इसके बाद पुलिस श्रीलंकाई युवती को नोटिस जारी कर कहा कि भारत में रहने के लिए उसे एक साल का वीजा हासिल करना होगा या पर्यटक वीजा समाप्त होने के बाद वापस आना होगा.
कोशिश करने पर नहीं मिला लंबा वीजा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में श्रीलंकाई युवती ने अपनी शादी के आधार पर लंबे वीजा के लिए विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) में आवेदन किया. इसके लिए विवाह प्रमाण पत्र सब्मिट किया गया लेकिन शिवकुमारा को एक साल का वीजा देने से इनकार कर दिया गया.
15 अगस्त तक ही भारत में रह सकती है लड़की
पुलिस अधीक्षक रेड्डी ने कहा कि 15 अगस्त को युवती का पर्यटक वीजा समाप्त होने पर उसे श्रीलंका लौटना होगा और उसके बाद वह वापस भारत की यात्रा कर सकती है. शिवकुमारा के पासपोर्ट में उसके पेशे का जिक्र हाउस मेड के तौर पर किया गया है. वह अपने परिवार को टूर पर जाने की बात कहकर आई थी.
यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में पार्षद ने खुद को मारी चप्पल, आखिर क्या है वजह?