कोरोना पर भारी भक्ति: कनॉट प्लेस के मंदिर में भारी भीड़, श्रद्धालु बोले- हमारी रक्षा के लिए हनुमान जी हैं
एक तरफ कोरोना वायरस फैलता ही जा रहा है. वहीं आज हनुमान जी के मंदिर में भक्तों की भारी संख्या में भीड़ दिखी.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना का प्रकोप जारी है, लेकिन राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में कोरोना पर भक्ति भारी है. यहां पर श्रद्धालुओं का आना ठीक वैसा ही है जैसे आम दिनों में लोग दर्शन के लिए आते रहे हैं. यहां आने वाले लोगों के मन में कोरोना का भय नहीं दिख रहा है. उनका कहना है कि हमारी रक्षा के लिए हनुमान जी बैठे हैं.
हमें कोरोना का डर नहीं, सालों से मंदिर आ रहे हैं, हनुमान जी सब ठीक करेंगे
कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में आज की सुबह वैसा ही नजारा देखने को मिला जैसे हर मंगलवार को देखने को मिलता है. लोग दर्शनों के लिए सुबह से ही आना शुरू हो गए हैं. आज इस समय मंदिर के प्रांगण में अच्छी खासी भीड़ मौजूद थी. श्रद्धालु बगैर मास्क के ही मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे हैं. जब उनसे बात की गई तो उनका कहना था कि हम सालों से इस मंदिर में दर्शनों के लिए आ रहे हैं और अब भी उसी प्रकार आते रहेंगे.
कोरोना को लेकर मन में किसी बात का कोई डर नहीं है. रही बात मास्क लगाने की तो मास्क लगाना उनके लिए जरूरी है, जिनको किसी प्रकार का कोई फ्लू आदि हो. रही बात इसके डर की तो यहां हनुमान जी साक्षात मौजूद हैं और वह इन सभी मुसीबतों से निपटने में सक्षम हैं. वही देखेंगे हमें चिंता की कोई बात नहीं है.
मंदिर में रात को कराया गया सैनिटाइजेशन
मंदिर के पुजारी का कहना है कि मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करवाई गयी है. सोमवार रात को मंदिर बंद करने से पहले ही पूरे मंदिर को सैनिटाइज कराया गया था. इसके अलावा मंदिर के जितने भी कर्मचारी हैं, उन सभी को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे समय-समय पर उन सभी जगहों को साफ करते रहें, जहां पर श्रद्धालुओं के हाथ लगते हैं. जैसे रेलिंग, दीवार आदि. मंदिर में जो सिंहासन रखे हुए हैं, उनको भी समय-समय पर साफ करने की हिदायत दी गई है.
हालांकि मंदिर में मॉनिटरिंग करने वाले उपकरण नहीं हैं. अगर सरकार उसकी व्यवस्था करती है तो उचित रहेगा. वहीं मंदिर के जो कर्मचारी या सेवादार हैं उनके लिए मास्क का प्रबंध भी करवाया गया है. लेकिन जो श्रद्धालु हैं वह अपनी इच्छा अनुसार ही अगर कोई मास्क लगाकर आता है, तो ठीक है. नहीं भी आता है तो भी वे दर्शनों के लिए आ सकता है.ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस : देश में COVID-19 के 114 मामलों की पुष्टि, 13 लोग हुए ठीक, पढ़ें हर अपडेट
Coronavirus: पीएम मोदी ने COVID-19 से लड़ने के लिए मांगे सुझाव, एक लाख रुपये तक मिलेंगे इनाम