(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Diwali 2021: मुंबई के बाजारों में दिवाली की रौनक, 2 साल बाद खरीदारों की भीड़ देख व्यापारी हैं खुश
Diwali 2021: लगभग 2 साल की मायूसी के बाद इस साल एक बार फिर से दिवाली से पहले मुंबई के बाजारों में रौनक देखने को मिली है. अब धीरे-धीरे लोग घरों से खरीदारी करने के लिए निकल रहे हैं.
Diwali 2021: आज से 3 दिन बाद यानी की आने वाले गुरुवार को देश दीपावली का त्योहार मनाएगा. धनतेरस से पहले बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. लगभग 2 साल की मायूसी के बाद इस साल एक बार फिर से दिवाली से पहले मुंबई के बाजारों में रौनक देखने को मिली है. अब धीरे-धीरे लोग घरों से खरीदारी करने के लिए निकल रहे हैं. बड़ी संख्या में लोगों को खरीदारी करते हुए देख विक्रेताओं के चेहरे पर खुशी है. बाजार में विक्रेताओं की माने तो, पिछले 2 साल के मुकाबले इस साल कमाई अच्छी हुई है.
2 दिन बाद धनतेरस है. ऐसे में विक्रेताओं को उम्मीद है कि खरीदारी के लिहाज से आने वाले 2 दिन महत्वपूर्ण रहने वाले हैं. त्योहारी सीजन में व्यापारी वर्ग खुश है, क्योंकि कोरोना काल के दो वर्ष बाद दीपावली पर बाजार में भीड़ नजर आ रही है. जहां एक तरफ बाजारों में ग्राहकों के लौटने से दुकानदार खुश हैं, वहीं दूसरी तरफ इस खुशी के माहौल में विक्रेता और खरीदार दोनों ही कोरोना नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. त्योहारों के इस मौके पर कोरोना नियमों की अनदेखी ग्राहक और विक्रेता दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
देश की राजधानी के बाजारों का भी कुछ ऐसा ही हाल है. दिवाली से पहले दिल्ली के सदर बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ जुट रही है, जिससे लोग डिस्टेंस मेनटेन नहीं कर पा रहे हैं. लोगों की भीड़ के कारण कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही हैं. बाजार संघ के एक नेता ने बताया कि त्योहारों के दौरान बाजारों में भीड़ लगना स्वाभाविक है, लेकिन प्रशासन की ओर से उचित व्यवस्था की जानी चाहिए थी, जो नहीं की गई है.
वहीं, दिल्ली के लाजपत नगर बाजार में दिवाली की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ है. एक दुकानदार ने बताया कि दो साल के बाद दिवाली से पहले बाजार में इतनी भीड़ देखी जा रही है. दुकानदार ने कहा कि हम इस साल अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं.