पीएम मोदी को बड़ा भाई बताने वाले सऊदी क्राउन प्रिंस ने पुलवामा हमले पर साधी चुप्पी
देश की सुरक्षा को लेकर पीएम ने कहा कि हमने आपसी रक्षा सहयोग को मजबूत करने और उसका विस्तार करने पर भी सफल चर्चा की है.
नई दिल्ली: भारत दौरे पर सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पीएम मोदी को बड़ा भाई बताया, लेकिन हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बातचीत में 5 समझौते के बाद हुए साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले पर चुप्पी साधे रखी. हालांकि, मोदी ने अपने बयान में खुलकर पुलवामा का जिक्र किया.
इस दौरान क्राउन प्रिंस ने कहा कि आतिवाद और आतंकवाद पर मैं भी चिंतित हूं. मैं भारत को बताना चाहता हूं कि हम सभी मोर्चों पर सहयोग करेंगे और मिलकर काम करेंगे.
क्या कहा क्राउन प्रिंस ने
क्राउन प्रिंस ने कहा, ''अतिवाद और आतंकवाद पर मैं भी चिंतित हूं. मैं अपने मित्र भारत को बताना चाहता हूं कि हम सभी मोर्चों पर सहयोग करेंगे. जिसमें खुफिया जानकारी भी शामिल है. आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उज्जवल भविष्य मिले इसके लिए मिलकर काम करेंगे. ''
पिछले हफ्ते पुलवामा में हुए बर्बर आतंकवादी हमले को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ''इस मानवता विरोधी खतरे से दुनिया पर छाए कहर की एक और क्रूर निशानी है. इस खतरे से प्रभावशाली ढंग से निपटने के लिए हम इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद को किसी भी प्रकार का समर्थन दे रहे देशों पर सभी संभव दबाव बढ़ाने की आवश्यकता है.''
आतंकवाद को लेकर पीएम ने क्या कहा
साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम ने कहा कि आतंकवाद का इंफ्रास्ट्रक्चर खत्म करना और इसको समर्थन समाप्त करना और आतंकवादियों और उनके समर्थकों को सजा दिलाना बहुत जरूरी है.
आतंकवाद का इंफ्रास्ट्रक्चर नष्ट करना और इसको समर्थन समाप्त करना और आतंकवादियों और उनके समर्थकों को सजा दिलाना बहुत जरूरी है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) 20 February 2019
इस दौरान उन्होंने कहा, ''अतिवाद के खिलाफ सहयोग और इसके लिए एक मजबूत कार्ययोजना की भी जरूरत है जिससे की हिंसा और आतंक की ताकतें हमारे युवाओं को गुमराह न कर सकें. मुझे खुशी है कि सऊदी अरब और भारत इस बारे में साझा विचार रखते हैं.''
साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संबंध सदियों पुराने हैं. हमारे लोगों के बीच के संपर्क हमारे देशों के लिए एक सजीव सेतु यानि लिविंग ब्रिज है.
दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को लेकर पीएम ने कहा, ''आज हमने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर चर्चा की है. अपने आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का निश्चय किया है. ''
देश की सुरक्षा को लेकर पीएम ने कहा, ''हमने आपसी रक्षा सहयोग को मजबूत करने और उसका विस्तार करने पर भी सफल चर्चा की है.''
दुनिया के सामने पाकिस्तान को घेरने के लिए भारत ने बनाई रणनीति, अमेरिका समेत कई देशों को देगा सबूत