एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सच्चाई का सेंसेक्स: भारत में टिड्डियों के हमले के बाद सऊदी अरब में कौवों का हमला? सच जानिए
सोशल मीडिया पर दावा है कि भारत में टिड्डियों के हमले के बाद कौवों ने सऊदी अरब में हमला कर दिया है. सच जानिए और दुनिया को गुमराह होने से बचाइए.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वायरस वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया खत्म होने का इशारा है. दावा ये भी है कि भारत में टिड्डियों के अटैक के बाद अब सऊदी में कौवों के झुंड ने हमला कर दिया है. क्या है वीडियो का सच? कहां का है वीडियो? यहां जानिए.
वीडियो में क्या है
वीडियो में आसमान में, जमीन पर, गाड़ियों के ऊपर हर जगह कौवे ही दिखाई दे रहे हैं. ट्विटर पर अतानू अधिकारी नाम के यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सऊदी अरब में कौवे ग्राहकों को सुपर मार्केट के बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं. क्या ये दुनिया के अंत की शुरुआत है?' एबीपी न्यूज ने वीडियो का सच पता किया है.
एबीपी की पड़ताल में सच आया सामने
सोशल मीडिया पर वायरल डराने वाले दावे का सच वहीं से सामने आया, जहां से इस झूठ को वायरल किया जा रहा है. यूट्यूब पर हमने इस वीडियो को सर्च किया. तहकीकात में हूबहू वैसा ही वीडियो मिला. यूट्यूब पर ये वीडियो दिसंबर 2016 का टेक्सास का बताया गया था.
पड़ताल में पता चला, शाम के समय कौवों का एक झुंड सुपर मार्केट के बाहर इकट्ठा हो गया था. स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. अब भारत में टिड्डियों से जोड़कर इसे वायरल किया जा रहा है.
एबीपी न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो सऊदी अरब के होने का दावा झूठा निकला.
इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.
ये भी पढ़ें-
सच्चाई का सेंसेक्स: मुंबई में अंतिम संस्कार के लिए करना पड़ रहा 5-10 घंटे इंतजार, जानिए- BJP नेता का दावा कितना सच?
सच्चाई का सेंसेक्स: सोशल मीडिया पर कार में सैनिटाइजर के बम बनने का दावा, जानिए सच
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion