कश्मीरी पंडितों की घर वापसी पर CRPF डीजी का बड़ा बयान, जानें घाटी के माहौल को लेकर क्या कहा
'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर जारी विवाद के बीच सीआरपीएफ के डीजी ने दिया कश्मीरी पंडितों की घर वापसी पर बड़ा बयान
'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को लेकर जारी विवाद के बीच अब सीआरपीएफ के डीजी का एक बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने दावा किया है कि, माहौल ऐसा कि अब कश्मीरी पंडित वापस अपने घरों में आ सकते हैं. सीआरपीएफ डीजी कुलदीप सिंह ने कहा कि, फिलहाल सीआरपीएफ के कई कैंप और हेडक्वार्टर कश्मीरी पंडितों के घर और मंदिर परिसर से चल रहे हैं, लेकिन अगर वो कहेंगे तो हम उनके घर छोड़ देंगे.
जम्मू में सीआरपीएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान डीजी कुलदीप सिंह ने ये बयान दिया है. इसमें उन्होंने बड़ा दावा करते हुए बताया कि, अगर सीआरपीएफ कश्मीरी पंडितों के घरों से हट जाए और कश्मीरी पंडित वापस लौट जाएं तो उन्हें कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि घाटी में माहौल ऐसा है कि पंडित अब कश्मीर वापस लौट सकते हैं.
वित्तीय सहायता को बढ़ाने का फैसला
डीजी कुलदीप सिंह ने बताया कि, हाल ही में पांच राज्यों में हुए चुनाव के दौरान कुल 41 वीआईपी लोगों को सीआरपीएफ ने सुरक्षा मुहैया कराई. चुनाव के बाद 27 लोगों की सुरक्षा हटा दी गई है. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि, जवानों के परिवार को मिलने वाली वित्तीय सहायता को बढ़ाया गया है. जोखिम कोष से वित्तीय सहायता के तहत कार्रवाई में शहीद हुए जवानों की राशि 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 30 लाख रुपए और अन्य सभी मामलों के लिए 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दी गई है.
ये भी पढ़ें -
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को ED ने किया तलब, कोयला घोटाले में करेगी पूछताछ