रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गए. इस घटना में पांच अन्य कर्मी घायल हुए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की 231 बटालियन की एक टीम राज्य पुलिस इकाई के साथ जिले के आरनपुर क्षेत्र में सुरक्षा ड्यूटी पर थी. इसी दौरान एक आईईडी विस्फोट हुआ और नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाई.


एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम में 4.30 बजे हुई है. उन्होंने कहा कि घटना दंतेवाड़ा जिले में अर्धसैनिक बल की कमाल चौकी के निकट हुई. अर्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमले में सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गए और पांच कर्मी घायल हुए हैं.


दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि सुरक्षाबलों पर कोंडापाड़ा और कमालपुर गांवों के बीच स्थित जंगल में हमला किया गया. यह क्षेत्र आरनपुर पुलिस थाने के दायरे में आता है. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की टीम ने नक्सलियों की गोलीबारी का जवाब दिया.


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पांच जवानों को मुठभेड़ के दौरान चेहरे पर जख्म लगे. गोलीबारी अब भी जारी है और मौके पर अधिक सुरक्षा बलों को भेजा गया है. घायल कर्मियों को हेलीकॉप्टर की मदद से इलाज के लिए भेजा जा रहा है.


यह भी पढ़ें-

बोट यात्रा: प्रियंका गांधी ने रोजगार के बहाने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- राजनीति जनता के लिए होनी चाहिए

यूपी में प्रियंका गांधी ने कहा- यह चुनाव नहीं चुनौती है, वोट उसी को दें जिसके लिए आपका दिल धड़कता हो

लोकसभा चुनाव 2019: मायावती के बाद अखिलेश की कांग्रेस को फटकार, कहा- हम बीजेपी को हराएंगे, कन्फ्यूजन पैदा न करें

देखें वीडियो-