रायपुर: छत्तीसगढ़ के धमतरी इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया. सीआरपीएफ के बयान के मुताबिक, नक्सलियों ने बुधवार को शुरू हुए क्षेत्र प्रभुत्व अभियान के तहत वन क्षेत्र में गश्त कर रहे अर्धसैनिक बल के दल पर गोलीबारी की जिसमें दोनों जवान गोली लगने से घायल हो गए.
सीआरपीएफ ने बयान में कहा कि हेड कांस्टेबल हरीश चंद्र पाल (44) व कांस्टेबल सुधीर कुमार को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. ऑपरेशन के दौरान पाल ने दम तोड़ दिया. हरीश चंद्र पाल भोपाल के निवासी थे. कुमार की हालत स्थिर है. बयान में कहा गया कि मुठभेड़ बोराई इलाके के सलेघाट के घने जंगलों में सुबह 4 बजे शुरू हुई. इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है.
इससे पहले कल कांकेर में नक्सलियों के हमले में एक सहायक सब इंस्पेक्टर सहित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान शहीद हो गए थे. हमले के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें दो अन्य जवान घायल हो गए.