Rahul Gandhi Security Breach: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर सीआरपीएफ का जवाब सामने आया है. सीआरपीएफ की ओर से कहा गया है कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर पूरे इंतजाम किए गए थे. हालांकि, कई मौकों पर खुद राहुल गांधी की ओर से ही सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन किया गया है.
सीआरपीएफ ने कांग्रेस के पत्र के जवाब में कहा है कि साल 2020 से राहुल गांधी ने खुद ही 113 बार सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन किया है. साथ ही इसके बारे में उन्हें समय-समय पर जानकारी भी दी गई है. कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर 'भारत जोड़ो यात्रा' की सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाया है. कांग्रेस का कहना है कि राहुल की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए गए हैं.
राहुल ने खुद ही तोड़ा सुरक्षा घेरा
सीआरपीएफ ने अपने जवाब में कहा है कि राहुल गांधी की सुरक्षा के सभी उपाय जारी दिशा-निर्देशों के हिसाब से ही किए गए हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कहा कि सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम तभी सही से काम करते हैं, जब सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति भी दिशा-निर्देशों का पालन करे. हालांकि, खुद राहुल गांधी ही कई बार सुरक्षा घेरा तोड़कर लोगों से मिलने जैसी चीजों के जरिये अपनी सुरक्षा को खतरे में डालते हैं.
भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा के पूरे इंतजाम
सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ की ओर से कहा गया है कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के दौरे पर सीआरपीएफ द्वारा दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य पुलिस/सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जाती है. गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों के साथ सुरक्षा को लेकर सलाह और सभी जानकारी राहुल गांधी के साथ कांग्रेस को भी दी गई थी. ये जानकारी खतरे के आकलन के आधार जारी की गई थी.
सीआरपीएफ ने कहा कि सुरक्षा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कर दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त तैनाती की थी. कई मौकों पर राहुल गांधी ने खुद ही सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है और इसके बारे में उन्हें समय-समय पर जानकारी भी दी गई है. सूत्रों का कहना है कि सीआरपीएफ इस मामले को अलग से भी उठा सकती है.
ये भी पढ़ें: