CRPF Raising Day: गृह मंत्री अमित शाह ने बढ़ाया जवानों का हौसला, कहा- सुरक्षाबलों ने पाया आतंकवाद पर काबू
CRPF के 83वें स्थापना दिवस पर जवानों को संबोधित करते हुये गृहमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि CRPF की वार्षिक परेड देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाई जायेगी.
आज जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मौलाना आजाद स्टेडियम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)का 83वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. देश के गृहमंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये यहां पहुंचे हुए हैं. गृहमंत्री शाह ने जवानों को संबोधित करते हुये कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के भारत के प्रधान मंत्री बनने के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति में सुधार हुआ है.
जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी उपलब्धि वह अपार सफलता है जो हमारे बलों ने राज्य में आतंकवाद को नियंत्रित करने में हासिल की है. इस कार्यक्रम में परेड का निरिक्षण करने के बाद वहां मौजूद जवानों और अधिकारियों को संबोधित करते हुये गृहमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि CRPF की वार्षिक परेड देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाई जायेगी. इसके पीछे का उद्देश्य ये है कि देश और सीमाओं की सुरक्षा में लगे हुए जवान देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनता से आत्मीय संबंध बनायेंगे.
Union Home Minister and Minister of Cooperation Sh. @AmitShah takes salute of the splendid 83rd #CRPFDay parade at the Maulana Azad Stadium, Jammu. It is for the first time that the #CRPFDay parade is being held outside Delhi. pic.twitter.com/vR1ItLCpUA
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) March 19, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों से कहा कि चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है और निष्पक्ष चुनाव एक लोकतांत्रिक देश की आत्मा है. जब भी भारत में लोकसभा या विधानसभा चुनाव होते हैं सीआरपीएफ देश भर में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीआरपीएफ ने लंबे समय से भारत में लोगों को सुरक्षा और सुरक्षा की भावना प्रदान करने का काम किया है. सीआरपीएफ के जवानों ने देश में मुश्किल हालात में लोगों को राहत की सांस दी है.
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये शाह कल शाम ही जम्मू कश्मीर पहुंच गये थे. इस दौरान गृह मंत्री ने केंद्र शासित प्रदेश के सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में सूबे के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे. उपराज्यपाल के अलावा गृह मंत्रालय, जम्मू-कश्मीर पुलिस के शीर्ष अधिकारी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), खुफिया एजेंसियों और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
इसके अलावा गृह मंत्री ने आंतकी घटनाओं में जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात कर नौकरी के नियुक्ति पत्र भी सौंपे. इस बाबत अमित शाह ने कहा कि आज जम्मू पहुंचकर आतंकवादी घटनाओं में शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के बहादुर जवानों के परिजनों को नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे. जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित रखने के उनके समर्पण और वीरता पर पूरे देश को गर्व है. मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर के सभी पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के कल्याण हेतु कटिबद्ध है.
आज भारत पहुंचेंगे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, रूस-यूक्रेन संकट पर कर सकते हैं बातचीत
योगी आदित्यनाथ सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख तय, 25 मार्च को शाम चार बजे होगा समारोह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)