CRPF in Service to Humanity: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के रामबन (Ramban) जिले में एक विदेशी पर्यटक (Foreign Tourist) का खोया हुआ पिठ्ठू बैग वापस लौटा कर उसका दिल जीत लिया. सीआरपीएफ के प्रवक्ता शिवनंदन सिंह (Shivnandan Singh) ने बताया कि बेलारूस (Belarus) का रहने वाला पर्यटक मोटरसाइकिल पर सवार होकर श्रीनगर (Srinagar) से जम्मू (Jammu) जा रहा था, इसी दौरान उसका पिठ्ठू बैग बनिहाल (Banihal) के खारपोरा (Kharapora) के निकट गिर पड़ा.


प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सीआरपीएफ के एक दल ने मोटरसाइकिल से बैग गिरते हुए देखा और इसके चालक को रोकने की कोशिश की ताकि उसका बैग लौटाया जा सके. जब वह मौके से चला गया तो जवानों ने कुछ किलोमीटर आगे तैनात बल के अन्य कर्मियों से संपर्क किया और कहा कि वे पर्यटक को सूचित करें कि उसका बैग सुरक्षित हाथों में है.''


बैग मिलने और सीआरपीएफ द्वारा भोजन कराने पर पर्यटक ने यह कहा


सिंह ने बताया कि पर्यटक अपना बैग लेने के लिए वापस आया और वह तब आश्चर्य में पड़ गया जब जवानों ने उसे दोपहर के खाने का निमंत्रण दिया. बल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक छोटा वीडियो साझा किया जिसमें पर्यटक सीआरपीएफ के जवानों का धन्यवाद कर रहा है.





पर्यटक ने कहा, ‘‘शुक्रिया सीआरपीएफ के बहादुर जवानों... उन्होंने न केवल मेरा बैग लौटाया, बल्कि मुझे स्वादिष्ट खाना भी खिलाया. भारत एक अच्छा देश है और जहां अच्छे लोग रहते हैं और जहां अतिथियों का सत्कार होता है. मैं इसे याद रखूंगा. जय हिंद.’’ ट्वीट में कहा गया है कि 166वीं बटालियन के हेड कॉन्सटेबल अरविंद कुमार ने पर्यटक को यह बैग सौंपा.


यह भी पढ़ें


Shivamogga Clash: शिवमोगा में गुरुवार तक रहेगा कर्फ्यू, गृहमंत्री ने की बैठक, CM बोम्मई ने कहा- सख्ती से हो जांच


Maharashtra: शिंदे गुट के विधायक ने कहा- ठाकरे गुट के लोगों के हाथ नहीं तोड़ सकते तो पैर तोड़ दें, जमानत करवा दूंगा