Jammu Kashmir VDC News: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों से निपटने के लिए CRPF अब गांव-गांव में हथियार चलाने की ट्रेनिंग देगी. राजौरी में आतंकवादियों के भीषण हमले के बाद सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. सरकार की ओर से कहा गया कि पुंछ और राजौरी जिलों की विलेज डिफेंस कमेटी (VDC) के सदस्यों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस फैसले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (Jammu & Kashmir National Conference) ने सवाल उठाए हैं.
यह आग सभी को लपेटे में ले सकती है
जम्मू-कश्मीर की क्षेत्रीय पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता मुस्तफा कमाल (NC leader Mustafa Kamal) ने कहा कि सिविलियंस को बंदूकें दी जा रही हैं. क्या वहां सिर्फ खतरा है? उन्हें (वीडीसी) बंदूकें क्यों दी गईं? केवल हिंदुओं को ही नहीं मारा गया, वहां मुसलमानों को भी मारा गया. तो क्या स्थानीय लोगों को हथियार थमाएंगे? यह आग ऐसी है जो सभी को लपेटे में ले सकती है. वे बंदूक चलाएंगे, फिर कल वे आग लगाएंगे.. ऐसे तो उग्रवाद फैल जाएगा. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि ऐसा न हो. हम प्यार-मोहब्बत के पैरोकार हैं."
पुंछ और राजौरी में वीडीसी को हथियारों को ट्रेनिंग
वहीं, सीआरपीएफ की ओर कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों की विलेज डिफेंस कमेटी (VDC) अब आतंकियों से निपटने में मददगार होगी. सीआरपीएफ के उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, विलेज डिफेंस कमेटी (VDC) के सदस्यों को हथियार चलाना (CRPF Gun training to VDC) सिखाया जा रहा है. ऐसी ट्रेनिंग उन वीडीसी सदस्यों को दी जाएगी जिनके पास खुद का कोई हथियार है और हथियार चलाने का लाइसेंस भी है. सूत्रों के मुताबिक, राज्य पुलिस भी वीडीसी सदस्यों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देगी.