नई दिल्ली: आज पुलवामा हमले की पहली बरसी है. 40 जवान आज ही के दिन शहीद हो गए थे. कश्मीर में आतंकियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था. अब पूरा देश शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है. सीआरपीएफ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी एक ट्वीट किया गया है और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए हैं.


ट्वीट में लिखा है- तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं... गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं.





देश ने महसूस किया दर्द


पुलवामा पर हमला हुआ तो देश का सीना मानो छलनी हो गया. हर किसी के दिल में दर्द था और आंख में आंसू. पुलवामा के शहीदों को आतंकियों ने जिस कायराना तरह से मौत के घाट उतार दिया गया उसकी पूरे देश ने निंदा की. देश में आक्रोश देखा गया और गुस्से की एक लहर पूरे देश ने महसूस की.


इस शख्स ने किया ऐसा काम कि सभी कर रहे सलाम, आप भी जानिए इसकी कहानी


ये था पूरा वाकया


14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. यह हमला जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था. बाद में भारतीय वायुसेना ने पीओके में घुसकर एयरस्ट्राइक की और आतंकी कैंप को निशाना बनाया.


साउथ अफ्रीका: सगाई की अंगूठी निगल गया कुत्ता, अब एक्सरे की तस्वीरें हो रही हैं वायरल


पुलवामा बरसी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम


पिछले एक दशक के दौरान सुरक्षाबलों पर यह एक सबसे बड़ा हमला था. इस हमले के बाद से भारत सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि घाटी में जाने वाले अर्धसैनिक बलों के जवानों और अधिकारियों को हवाई सेवा के जरिए वहां भेजा जाए और एक साथ इतने सारे जवानों अधिकारियों का कारवां सड़क पर ना चलाया जाए. पुलवामा हमले की बरसी के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.


जांच अभी भी जारी


अधिकारियों के मुताबिक इस मामले की जांच अभी भी जारी है. क्योंकि मामले का मुख्य गुनाहगार जैश मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में मौजूद है और अपने आतंकी साजिश के ताने-बाने बुनता रहता है.