जम्मू:  कश्मीर घाटी के युवाओं के भविष्य को सुधारने और उन्हें देश से परिचित करने के लिए सीआरपीएफ ने नई पहल की है. केंद्र सरकार के सिविक एक्शन प्रोग्राम के तेहत करीब 400 कश्मीरी युवाओं को ‘भारत दर्शन’ के लिए दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और त्रिवेंद्रम भेजा जाएगा, जहां वह भारत की दरोहर और इतिहास से रूबरू हो पाएंगे.


सीआरपीएफ की तरफ से ऐसे 20 ग्रुप भेजे जाएंगे, जिनमें एक सीआरपीएफ अधिकारी के नेतृत्व में 18 छात्र (18 साल से कम उम्र के) और दो अध्यापक रहेंगे. इसी कड़ी के चलते श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 43 और 132 बटालियन सीआरपीएफ की तरफ से दो ग्रुप रवाना किए गए, जिसे श्रीनगर सेक्टर के आईजी रविदीप सिंह साही ने हरी झंडी दिखाई.


इस मौके पर आईजी सीआरपीएफ रविदीप सिंह साही ने कहा,"श्रीनगर सेक्टर से 400 बीपीएल केटेगरी के बच्चों को राज्य से बाहर भेज रहे हैं. यह भारत दर्शन टूर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तेहत आता है और इसके तेहत वह देश के विभिन राज्यों के कई शहरों को देख पाएंगे, जिससे उन्हें बहुत सीखने को मिलेगा.’’ साही ने यह भी कहा, ‘’मुझे पूरी उम्मीद है भारत सरकार के ऐसे प्रयास काफी उपयोगी साबित होंगे, जो बच्चे बाहर जाएंगे उनकी मानसिकता में कुछ अंतर ज़रूर देखने को मिलेगा.’’


भारत दर्शन करने जा रहे बच्चों में बेहद उत्साह और जोश देखने को मिला. बच्चों ने कहा कि सैर के साथडसाथ उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और जब वह वापिस लौटेंगे तो उनके जीवन में एक बदलाव होगा.  छात्रों ने बताया कि हमारे दिल में हमेशा इच्छा थी कि हम भी कश्मीर से बाहर निकलकर अपने देश के अन्य राज्यों में घूमे, जिससे आज सीआरपीएफ ने पूरा किया.’’


सीआरपीएफ (श्रीनगर सेक्टर) के आईजी रविदीप सिंह साही ने कहा, ‘’सुरक्षाबलों की हमेशा से यह कोशिश रहती है कि युवाओं को मुख्य धारा में लाया जा सके और हमें यह गर्व है कि पिछले साल खेल और अन्य प्रयासों के ज़रिये हम काफी हद तक कामयाब भी रहे हैं.’’


यह भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव: मायावती ने मांगा बर्थडे गिफ्ट, कहा- UP तय करेगा कि प्रधानमंत्री कौन होगा

कर्नाटक में जारी है सियासी उठापटक, 2 निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया कांग्रेस-JDS सरकार से समर्थन

पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी, बीएसएएफ का एक अधिकारी शहीद

Watch Live: इस लिंक को क्लिक करके आप लाइव देख सकते हैं 'बिहार शिखर सम्मेलन'

वीडियो देखें-